[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में होली के जश्न में धमाल, मस्ती की फोटोज:महिला डीजे ने स्टेज पर किया डांस, एनिमल फिल्म की स्टाइल में नाचती दिखी विदेशी मेहमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में होली के जश्न में धमाल, मस्ती की फोटोज:महिला डीजे ने स्टेज पर किया डांस, एनिमल फिल्म की स्टाइल में नाचती दिखी विदेशी मेहमान

जयपुर में होली के जश्न में धमाल, मस्ती की फोटोज:महिला डीजे ने स्टेज पर किया डांस, एनिमल फिल्म की स्टाइल में नाचती दिखी विदेशी मेहमान

जयपुर : जयपुर ने आज पूरे जोश के साथ होली का जश्न मनाया। सीएम भजनलाल ने ओटीएस स्थित सीएमआर में लोगों के फूल और गुलाल की होली खेली। वहीं, जयपुर में जगह-जगह घर, गली, क्लब और गार्डन में होली पार्टी आयोजित की गई। होली का उल्लास सड़कों से लेकर मंदिरों तक साफ तौर पर देखा गया। जयपुर की सड़कों पर विदेशी मेहमान भी जमकर गुलाल उड़ाते दिखे। इस दौरान एक प्राइवेट पार्टी में परफॉर्म करने पहुंचीं डीजे नैन खुद डांस करने लग गईं। उन्होंने स्टेज पर जमकर डांस किया।

दूसरी तरफ जयपुर की सड़कों पर लोग चंग की थाप पर डांस करते नजर आए। बड़ी संख्या में राजस्थान पहुंचे विदेशी मेहमान भी रंगोत्सव का जमकर लुत्फ उठाते दिखे। बॉलीवुड गानों पर जमकर नाचे।

एनिमल फिल्म के डांस स्टाइल को कॉपी करती दिखी विदेशी महिला।
एनिमल फिल्म के डांस स्टाइल को कॉपी करती दिखी विदेशी महिला।
जयपुर के खासा कोटा पर विदेशी महिलाओं ने होली का जश्न मनाया
जयपुर के खासा कोटा पर विदेशी महिलाओं ने होली का जश्न मनाया
खासा कोठी में लोग अलग-अलग ग्रुप में होली का जश्न मनाते दिखे।
खासा कोठी में लोग अलग-अलग ग्रुप में होली का जश्न मनाते दिखे।
जयपुर को होटल हॉलिडे इन में ड्यून्स पार्टी का आयोजन किया गया है।
जयपुर को होटल हॉलिडे इन में ड्यून्स पार्टी का आयोजन किया गया है।
होटल हॉलिडे इन लोगों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया।
होटल हॉलिडे इन लोगों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया।
खासा कोठी को विदेशी मेहमानों के लिए सजाया गया था। जहां लोगों में फोटो खिचाने का क्रेज दिखा।
खासा कोठी को विदेशी मेहमानों के लिए सजाया गया था। जहां लोगों में फोटो खिचाने का क्रेज दिखा।
पूरी तरह होली के रंग में रंगे दिखे विदेशी मेहमान।
पूरी तरह होली के रंग में रंगे दिखे विदेशी मेहमान।
सभी अपने-अपने स्टाइल में होली फेस्टिवल के लिए तैयार होकर पहुंचे।
सभी अपने-अपने स्टाइल में होली फेस्टिवल के लिए तैयार होकर पहुंचे।
लोगों में फोटोज खींचाने का भी क्रेज दिखा।
लोगों में फोटोज खींचाने का भी क्रेज दिखा।
जयपुर के लोगों ने भी होली पर जमकर धमाल और मस्ती की।
जयपुर के लोगों ने भी होली पर जमकर धमाल और मस्ती की।
इंडियन स्टाइल में तैयार होकर होली मनाने पहुंचे विदेशी मेहमान।
इंडियन स्टाइल में तैयार होकर होली मनाने पहुंचे विदेशी मेहमान।
जयपुर के अलग-अलग होटल्स में होली पार्टी का आयोजन किया गया।
जयपुर के अलग-अलग होटल्स में होली पार्टी का आयोजन किया गया।
विदेशी मेहमानों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया।
विदेशी मेहमानों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया।
राजभवन पहुंचे लोगों ने राज्यपाल को गुलाल लगाया।
राजभवन पहुंचे लोगों ने राज्यपाल को गुलाल लगाया।
सीएम भजनलाल ने भी ओटीएस स्थित सीएमआर में होली मनाई।
सीएम भजनलाल ने भी ओटीएस स्थित सीएमआर में होली मनाई।
अलग-अलग देश से मेहमान जयपुर में होली मनाने पहुंचे।
अलग-अलग देश से मेहमान जयपुर में होली मनाने पहुंचे।
जयपुर में ग्रुप बनाकर लोग होली खेलने सड़कों पर निकले।
जयपुर में ग्रुप बनाकर लोग होली खेलने सड़कों पर निकले।
गोविंददेवजी मंदिर में भी मनाई गई होली। यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
गोविंददेवजी मंदिर में भी मनाई गई होली। यहां बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे।
जयपुर परकोटे में लगा जाम।
जयपुर परकोटे में लगा जाम।
हवामहल के सामने देशी और विदेशी पर्यटकों ने मिलकर खेली होली।
हवामहल के सामने देशी और विदेशी पर्यटकों ने मिलकर खेली होली।

Related Articles