सीकर में युवक से लूट व मारपीट:रास्ता रोक कर हजारों लूटकर भागे बदमाश, ईंट भट्ठे पर पैसे देने जा रहा था
सीकर में युवक से लूट व मारपीट:रास्ता रोक कर हजारों लूटकर भागे बदमाश, ईंट भट्ठे पर पैसे देने जा रहा था

सीकर : ईंट भट्ठे पर पैसे देने जा रहे युवक से मारपीट व लूट करने का मामला सामने आया है। बदमाश युवक से मारपीट कर हजारों का कैश छीनकर भाग गए। घटना सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में धोलूराम गुर्जर (28), निवासी ढाणी रामदयाब, खंडेला ने बताया कि युवक रामदयाब केरपुरा से पारस ईंट भट्ठे पर ईंटों के बकाया पैसे देने के लिए जा रहा था। युवक के पास 30 हजार कैश था। इस दौरान ईंट भट्ठे के नजदीक तीन-चार बदमाशों ने युवक का रास्ता रोककर घेर लिया और युवक के साथ जमकर मारपीट की।
बदमाश युवक की जेब से 30 कैश छीन कर भाग गए। घटना के बाद आस-पास के लोग युवक के पास आए तो बदमाश भाग चुके थे। जिसके बाद युवक ने मारपीट व लूट का मामला दर्ज कराया। फिलहाल खंडेला थाना पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह कर रहे हैं।