[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक समोसा और चाय के 15 रुपए:कॉफी के 10, दूध का गिलास 20 रुपए, जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, प्रत्याशी को देना होगा पाई-पाई के खर्चे का हिसाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक समोसा और चाय के 15 रुपए:कॉफी के 10, दूध का गिलास 20 रुपए, जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, प्रत्याशी को देना होगा पाई-पाई के खर्चे का हिसाब

एक समोसा और चाय के 15 रुपए:कॉफी के 10, दूध का गिलास 20 रुपए, जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, प्रत्याशी को देना होगा पाई-पाई के खर्चे का हिसाब

झुंझुनूं : लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी मनमाना खर्च नहीं कर सकेंगे। उन्हें निर्वाचन आयोग को पाई-पाई का बिल और हिसाब देना होगा। आयोग ने प्रत्याशियों को वस्तुओं की मूल्य सूची जारी की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्मीय गोपाल ने बताया कि जिले में निर्वाचन के दौरान हर प्रकार के व्यय पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए दल बनाए है। कमेटी ने चुनाव में होने वाले व्यय के लिए राशि की दरें तय कर दी है।

जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, नमकीन 180 रुपए किलो

एक समोसा और एक चाय के 15 रुपए, कॉफी के 10, दूध का गिलास 20 रुपए, जलेबी 150 रुपए प्रति किलो, नमकीन 180 रुपए किलो, पोहा 10 रुपए प्रति प्लेट, गुलाब जामुन 190 रुपए किलो, रस गुल्ला 200 रुपए किलो, बफी मावा मिठाई 300, गाजर का हलवा 300, मूंगदाल हलवा 300, लड्डू 200 रुपए किलो, मूंगफली 100 रुपए किलो, केला 30, अंगूर व संतरा 50 रुपए किलो, सेवफल 200 प्रति किलो के हिसाब प्रत्याशियों के लिए रेट तय की गई है।

वहीं वाटर केन आरओ 20 रुपए प्रति केन, नुक्ती 150 किलो, कोलड्रिंक्स के 25 रुपए (200) एमएल, लस्सी 12 रुपए (200) एमएल, ज्यूस 20 रुपए (200) एमएल के हिसाब तय की गई है। चपाती, सब्जी, आचार, लड्डू 50 रुपए पर पैक, पूरी सब्जी, मिठाई अचार 60 रुपए पर पैक, पैक्ड लंच-डीनर पैकेट 75 रुपए प्रति पैकिट तय की गई है।

हेलिकाप्टर के लिए देना होगा किराया

लोकसभा प्रत्याशी के प्रचार में आने वाले नेताओं के लिए अगर कहीं हेलीपेड बनाया जा रहा है तो उसका भी किराया देना होगा। हालांकि हेलिपेड निर्माण 4 सीटर से अधिक या कम उसके हिसाब से एयरलाइन ऑथिरिटी के हिसाब से तय होगा वो देना होगा। प्रत्याशी के प्रचार में आने वाले नेताजी को लग्जरी होटलों में ठहराने पर भी पाई-पाई का हिसाब देना होगा। होटल व गेस्ट हाउस व एसी रूम डबल बेड नार्मल का 900 रुपए प्रतिदिन, डबल बेड डिलक्स रूम का 1500 रुपए प्रतिदिन, होटल के नॉन एसी रुम किराया 650 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देना होगा।

वाहन व स्टेज का खर्चा भी जुड़ेगा

लोकसभा प्रत्याशी को स्टेज केरियेज बस मय वाहन चालक पीओएल एसी 9000 प्रतिदिन तथा नॉन एसी 8000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से तय करना होगा। वहीं स्टेज केरियेज मिनी बस मय वाहन चालक के 7500 एसी व 6300 नॉन एसी,कार जीप के 3000 एसी व नॉन एसी 2600,मिनी ट्रक 3150, वीडिया वेन 5250, वहीं ई-रिक्शा से लेकर लग्जरी कार तक प्रतिदिन का किराया तय किया गया है। इसके साथ ही टेंट के सभी सामान व फूल माला, वहीं साउंड सिस्टम आदि का किराया लोकसभा प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।

सोशल मीडिया का भी लगेगा चार्ज

तकनीकी के युग में अब नेताजी सोशल मीडिया पर भी प्रचार करते है। ऐसे में 30 सैकंड की वीडियो क्लिप के 1500 रुपए से लेकर 10000 हजार रुपए तक नेताजी को व्यय करने का अधिकार रहेगा। पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक के आने पर कुलर लगता है, इसके लिए 260 रुपए प्रति प्रतिदिन मंजूर किए है। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से गठित कमेटी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में होने वाले खर्च का पूरा हिसाब रखेगी। प्रत्याशियों को जीएसटी बिल के साथ 17 अन्य खर्चों के हिसाब निर्वाचन विभाग को देना होगा। इसके लिए विधानसभा वार टीमें भी बनाई गई हैं।

Related Articles