[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेक्सन-पिकअप की टक्कर में एमआर समेत दो की मौत:दूसरी तरफ से उछल कर आई कार बोनट पर गिरी; गाड़ी में ही फंसा शव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नेक्सन-पिकअप की टक्कर में एमआर समेत दो की मौत:दूसरी तरफ से उछल कर आई कार बोनट पर गिरी; गाड़ी में ही फंसा शव

नेक्सन-पिकअप की टक्कर में एमआर समेत दो की मौत:दूसरी तरफ से उछल कर आई कार बोनट पर गिरी; गाड़ी में ही फंसा शव

सीकर : तेज रफ्तार कार का टायर फटने पर वह बेकाबू हो गई और डिवाइडर को पार कर दूसरी ओर से आ रही पिकअप में घुस गई। हादसे में दोनाें गाड़ियों के ड्राइवरों की मौत हो गई। हादसा जयपुर-सीकर हाईवे पर रींगस के बावड़ी स्टैंड के पास सोमवार शाम 5 बजे हुआ।

ASI राजेंद्र प्रसाद चाहर ने बताया- बावड़ी स्टैंड पर बने कट के पास जयपुर की ओर जा रही टाटा नेक्सन कार का टायर फट गया। जिसके कारण कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराकर उछलती हुई दूसरी ओर सीकर की तरफ से आ रही पिकअप के बोनट में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

पिकअप ड्राइवर का शव स्टेयरिंग के बीच फंस गया था। इसे निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
पिकअप ड्राइवर का शव स्टेयरिंग के बीच फंस गया था। इसे निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में नेक्सन कार चला रहे युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया और पिकअप ड्राइवर का शव स्टेरिंग व बोनट के बीच फंस गया। जिसे ग्रामीणों ने क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

मरने वालों में नेक्सन चला रहे युवक की पहचान राजेश सैनी(35) निवासी उदयपुरवाटी और पिकअप चला रहे लियाकत अली निवासी पूगल बीकानेर के रूप में हुई है। राजेश सैनी एमआर था।

हादसा इतना भीषण था कि नेक्सन कार ड्राइवर का पैर ही कट कर सड़क पर जा गिरा। वहीं पिकअप में भरी सब्जियां सड़क पर बिखर गई।
हादसा इतना भीषण था कि नेक्सन कार ड्राइवर का पैर ही कट कर सड़क पर जा गिरा। वहीं पिकअप में भरी सब्जियां सड़क पर बिखर गई।
कार उछलकर पिकअप के बोनट में फंस गई थी। इसे क्रेन से अलग किया गया।
कार उछलकर पिकअप के बोनट में फंस गई थी। इसे क्रेन से अलग किया गया।

ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया और बावड़ी स्टैंड पर पुलिया बनाने की मांग की। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने बताया की बावड़ी स्टैंड पर बना हुआ कट अवैध है। कट के दोनों और घुमाव होने के कारण वाहन दिखाई नहीं देता, जिसके कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

बाजिया ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार एनएचआई के अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Related Articles