[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में निकला गेर जुलूस:बीएसएफ सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में निकला गेर जुलूस:बीएसएफ सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात

नवलगढ़ में निकला गेर जुलूस:बीएसएफ सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता रहा तैनात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ में निकलने वाला ऐतिहासिक गेर(धुलंडी) जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रशासन की ओर से हालांकि गेर जुलूस मस्जिद के सामने से गुजरने का समय दोपहर 12.30 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन 12.50 बजे करीब निकला।

गेर जुलूस के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। शहर के चूणा चौक इलाके से गेर जुलूस शुरू हुआ, जो कस्बे के पोदार गेट, मिंतर चौक, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट, पुरानी नगरपालिका के सामने होता हुआ अपने निर्धारित स्थान पर संपन्न हुआ। सुबह करीब 8.30 बजे चुणा चौक से गेर जुलूस शुरू हुआ, गेर जुलूस निर्धारित रास्तों से होता हुआ मरकज मस्जिद के पास जाकर संपन्न हुआ। गेर जुलूस के दौरान बीएसएफ, आरसी सहित 500 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहा।

प्रशासन की ओर से पहले जुलूस निकालने के कुछ ढिलाई बरती, लेकिन तय समय से देरी होता देखकर प्रशासन हरकत में आया और जुलूस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस से उलझने का प्रयास किया, जिसके बाद इन युवकों को पुलिस पकड़कर ले गई। जुलूस संपन्न होने के बाद इन युवकों को छोड़ दिया गया। चौदह पैंड पर मोइनुदीन खान के नेतृत्व में गेर जुलूस का स्वागत किया गया।

एसपी राज राजश्री ने भी थाने में बैठकर कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखी। उन्होंने गेर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने पर पब्लिक का आभार जताया। इस मौके पर एडीएम रामतरन सौंकरिया, पुलिस उपअधीक्षक पुष्पेंद्र, एसडीएम जयसिंह, एसीएम हवासिंह, तहसीलदार कुलदीप भाटी, ईओ रामरतन चौधरी, सीआई अशोक चौधरी, बीजेपी राजेश कटेवा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मनु स्वामी, सुनील सामरा, सुनील सैनी, अनिल पारीक, ओमी पंडित, कैलाश जांगिड़, मो. अयूब बिल्लू, पंडित हरीश शर्मा, पार्षद हरीसिंह सौलंकी, सुभाष बुनकर, बुलाकी शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles