[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रंगोत्सव में डूबा नीमकाथाना शहर:छोटे से लेकर बड़ों तक ने लगाई गुलाल, जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

रंगोत्सव में डूबा नीमकाथाना शहर:छोटे से लेकर बड़ों तक ने लगाई गुलाल, जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात

रंगोत्सव में डूबा नीमकाथाना शहर:छोटे से लेकर बड़ों तक ने लगाई गुलाल, जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर में सोमवार को रंगोत्सव मनाया गया। सवेरे से ही युवाओं और बच्चों की टोलियां घरों से बाहर निकल पड़ी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। हर कोई होली के रंग में ऐसा रंगा नजर आया कि चारों ओर उल्लास और आनंद देखने को मिला।

कई जगहों पर लोग फागुन के गीतों पर थिरकते नजर आए तो कई जगहों पर पारंपरिक फाग उत्सव भी मनाया गया। शहर में कई संस्थाओं की ओर से भी होली मनाई गई। शहर के श्याम मंदिर में श्याम भजनों के साथ गुलाल की होली खेली गई। साथ ही मंदिरों में फूलों और गुलाल से होली खेली गई। होली पर हुड़दंगबाजी रोकने के लिए पुलिस के जवान भी जगह-जगह तैनात रहे।

वहीं रविवार रात को शहर में होलिका दहन किया गया। इस बार रात का मुहुर्त होने से होलिका दहन रात दस बजे बाद हुआ। जिसमें लोगों ने नया अनाज सेका और अच्छे साल की कामना की।

Related Articles