[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होली पर प्रशासन रहेगा अलर्ट:शांति व्यवस्था के लिए 8 मजिस्ट्रेट नियुक्ति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

होली पर प्रशासन रहेगा अलर्ट:शांति व्यवस्था के लिए 8 मजिस्ट्रेट नियुक्ति

होली पर प्रशासन रहेगा अलर्ट:शांति व्यवस्था के लिए 8 मजिस्ट्रेट नियुक्ति

नीमकाथाना : नीमकाथाना होली ओर धुलंडी पर जिले।में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

नीमकाथाना एसडीएम राजवीर यादव को संपूर्ण उपखंड में मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं पाटन को छोड़कर। एसडीएम अनिल कुमार को श्रीमाधोपुर उपखंड का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है अजीतगढ़ को छोड़कर, एसडीएम मोनिका सामौर को उदयपुरवाटी उपखंड का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं पोंख को छोड़कर, एसडीएम सविता शर्मा को खेतडी का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं बबाई को छोड़कर। वहीं तहसीलदार जगदीश प्रसाद को संपूर्ण क्षेत्र अजीतगढ़, पाटन तहसीलदार मुनेश कुमार को संपूर्ण पाटन क्षेत्र, तहसीलदार भीम सेन को संपूर्ण गुड़ा उपतहसील और पोंख क्षेत्र और तहसीलदार नीलमराज बंशीवाल को संपूर्ण बबाई उपतहसील का मजिस्ट्रेट नियुक्त किया हैं।

Related Articles