मेधावी छात्रा का सम्मान
मेधावी छात्रा का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के नानसागेट स्थित श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में कालीबाई भील मेधावी योजना में चयनित शालू चावला को राज्य सरकार द्वारा स्कूटी मिलने पर महाविद्यालय में सम्मान किया गया। शालू ने अपने वर्ग में उच्च अंक प्राप्त किए जिसके फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान मिला है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.वन्दना शर्मा ने छात्रा का माल्यार्पण कर व उपप्राचार्य डॉ. जस्सासिंह ने तिलकार्चन कर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी विद्यार्थियों को अधिकाधिक मेहनत कर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। छात्रा की इस उपलब्धि पर श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेटी कोलकाता के मानद चैयरमैन बनवारीलाल जालान, अध्यक्ष ओमप्रकाश जालान, उपाध्यक्ष सुधा जालान, रश्मि जालान व सचिव पवन जालान ने भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।