[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में जहर खाकर रेलवे ट्रैक के पास लेटा युवक:टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड किया, लिखा- जालिमों को मत छोड़ना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में जहर खाकर रेलवे ट्रैक के पास लेटा युवक:टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड किया, लिखा- जालिमों को मत छोड़ना

जयपुर में जहर खाकर रेलवे ट्रैक के पास लेटा युवक:टॉर्चर से परेशान होकर सुसाइड किया, लिखा- जालिमों को मत छोड़ना

जयपुर : जयपुर में टॉर्चर से परेशान एक युवक ने सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास जहर खाकर उसने अपनी जान दे दी। युवक की कार सड़क किनारे खड़ी मिली और शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा था। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। लिखा- इन जालिमों काे मत छोड़ना, इन्होंने मुझे सुसाइड करने के लिए मजबूर कर दिया। मामला बजाज नगर थाना इलाके का शनिवार दोपहर का है।

SHO रणसिंह ने बताया- मृतक गोविंद सैनी (40) आनंदपुरी मोतीडूंगरी के रहने वाले थे। वह गोविंद मार्ग राजापार्क स्थित मारुति सुजुकी कॉमर्शियल (KP ऑटोमोबाइल) में जॉब करते थे। दोपहर करीब 2 बजे अपनी कार से मालवीय नगर पुलिया के पास पहुंचे। रेलवे ट्रैक के पास सड़क किनारे कार खड़ी कर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर कार से उतरकर रेलवे ट्रैक के पास जाकर लेट गए। जहर खाने के चलते कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

मुंह से झाग निकलते देखकर बुलाई पुलिस
रेलवे ट्रैक के पास लेटे व्यक्ति को देखकर मौके से निकल रहे राहगीरों ने संभाला। मुंह से झाग निकलता देखकर पुलिस को सूचना दी। गोविंद की मौत हो चुकी थी। मृतक की जेब चेक करने पर उसमें सुसाइड नोट मिला। कुछ दूरी पर खड़ी कार में जहर मिला।

गोविंद ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा।
गोविंद ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा।

मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
मरने से पहले गोविंद सैनी ने सुसाइड नोट लिखा था। उनके लिखे सुसाइड नोट में मरने की वजह दो जनों को बताया है। आगे पढ़िए पूरा सुसाइड नोट…
मैं यह बताते हुए बहुत ही दुखी हूं कि इन जालिमों ने मुझे जीने नहीं दिया। मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया।
1. नितिन काबरा अकाउंट मैनेजर जिसने मेरे से 17 लाख रुपए लिए और वापस नहीं दिए।
2. विजय घीया जो पिछले 4 सालों से 30 हजार रुपए हर महीने पे आउट लेता था।
मैंने इन लोगों को खूब समझाया, मगर ये लोग नहीं मानें। मेरा पैसा भी नहीं दिया। मुझे विजय घीया से बहुत ज्यादा दबाव मिल रहा है। इस कारण में मजबूरन आत्महत्या कर रहा हूं। मुझे मेरे परिवार, पत्नी को सिर्फ इतना ही कहना है- आई लव यू। इन जालिमों को मत छोड़ना। प्लीज मुझे माफ कर देना।

नहीं सह सका टॉर्चर
बजाज नगर थाने में मृतक गोविंद के भाई ताराचंद सैनी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। ताराचंद सैनी ने बताया- गोविंद टॉर्चर सह नहीं सका। पिछले 2-3 दिन से डिप्रेशन में दिखाई दे रहा था। पूछने पर उसने बताया था कि ऑफिस के दो लाेगों से पैसे का लेन-देन कर रखा है। वह बहुत परेशान कर रहे हैं। मैंने उन लोगों से बात करने के लिए कहा था। गोविंद ने कहा था कि दोनों से बात करके देखता हूं। ऑफिस के इन दोनों लोगों के टॉर्चर से परेशान होकर गोविंद ने सुसाइड कर लिया।

Related Articles