[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व. इंस्पेक्टर दीपक डूडी की 8वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित युवा क्रिकेट प्रतियोगिता कुलोद खुर्द का स्कूल ग्राउंड में हुआ उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्व. इंस्पेक्टर दीपक डूडी की 8वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित युवा क्रिकेट प्रतियोगिता कुलोद खुर्द का स्कूल ग्राउंड में हुआ उद्घाटन

स्व. इंस्पेक्टर दीपक डूडी की 8वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित युवा क्रिकेट प्रतियोगिता कुलोद खुर्द का स्कूल ग्राउंड में हुआ उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सचिन भाम्बू थे। अध्यक्ष सरपंच दलीप मीणा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मकबूल हुसैन, सुबेदार मेजर धर्मपाल सिंह भाम्बू, सुल्तान महला, रघुवीर हेजमपुरा, बलवीर बिर्ख मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रतनलाल टांडी व अनिल झाझड़िया ने किया।

रघुवीर डूडी, राहुल डूडी व परिवार के लोगों ने मंचस्थ अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया। पार्षद मकबूल ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की बात कहते हुए खेलों को व्यक्तित्व विकास का आधार बताया। मुख्य अतिथि सचिन भाम्बू ने स्व.दीपक डूडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी भावनाओं को इस तरह के आयोजनों के माध्यम से जिंदा रखते हुए खेल को प्रोत्साहित करना बड़ा पुनीत कार्य है । इस अवसर पर भाम्बू ने गेंद खेलकर मैच का उद्घाटन किया।

उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने अपने सम्बोधन में इस तरह के आयोजनों को संस्कारों की समृद्ध स्थली बताते हुए स्व.दीपक डूडी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजक राहुल डूडी ने बताया कि विजेता टीम को 15000 तथा उपविजेता को 7100 रु के नकद इनाम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतापपुरा व नयासर टीम के बीच उद्घाटन मैच हुआ।

इस अवसर पर बलवीर टांडी, रामावतार जांगिड़, बंशी फोगाट, विकास जनेवा, नवीन सरावग, दिनेश योगी, दारा सिंह डूडी, बलबीर डूडी, सुभाष डूडी, बिरजू सिंह डूडी, जीएसएस अध्यक्ष हरि सिंह महला, मुकेश महला, ओमप्रकाश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में टीमों के खिलाड़ी व आसपास के गांवों के लोग उपस्थित थे ।

Related Articles