[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चनाना गौशाला में टीन शेड के उद्घाटन हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चनाना गौशाला में टीन शेड के उद्घाटन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

चनाना (झुंझुनूं) : वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू ने चनाना गौशाला में स्वर्गीय रामधन पलोतिया भुकाना निवासी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र धर्मपाल पालोतिया द्वारा बनाए गए टीन शेड के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के चेयरमैन शीशराम नेहरा ने की । बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर भामाशाह धर्मपाल पालोतिया, गौशाला अध्यक्ष राजकुमार नेहरा,  सरपंच चरण सिंह धींवां, सचिव प्यारेलाल, रंगलाल स्वामी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर भामाशाह परिवार का गौशाला समिति की तरफ़ से स्वागत अभिनंदन किया गया । बालिका पीहू का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया तथा सभी ने शुभकामनाएं दी । गायों को सवामणी खिलाकर उपस्थित लोगों ने गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर भामाशाह धर्मपाल पालोतिया ने गौशाला परिसर में शौचालय बनाने की घोषणा की ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेंद्र भाम्बू ने भामाशाह परिवार को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि गाय की सेवा को तमाम तरह की सेवाओं में सर्वोच्च माना गया है , जहां व्यक्ति व समाज के सब वांछित मनोरथ स्वतः पूर्ण होते हैं । शीशराम नेहरा ने आभार व धन्यवाद प्रकट किया ।

इस कार्यक्रम में महेंद्र, सुरेश बड़सरा, दलीप नेहरा, रणवीर डूडी, उमेश डूडी, राजकुमार मूंड, रामजीलाल काजला, माडूराम कस्वां, कैप्टन नारायण, महावीर, अमर सिंह, प्रताप स्वामी, सुरेन्द, मन्नीराम, जयनारायण, मुरारी, सुमेर लोयल, डॉ कुलवीर धींवां, रामकिशन, विरेन्द्र धींवां, नेकीराम कस्वां, अरविंद, महिपाल, मांगीलाल, जगदीश ताखर, संजय धींवां, हंसराम लाम्बा, मूलचंद झाझड़िया सहित चनाना, भुकाना, लोयल व आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles