मदरसा अल नूरुल इस्लाम का किया निरीक्षण
मदरसा अल नूरुल इस्लाम का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं के बाकरा रोड़ स्थित मदरसा अल नुरुलुम इस्लाम का सोमवार को बाल अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस खान ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों ने कक्षाओं में जाकर मदरसा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर की जांच की। मदरसे में शैक्षणिक कार्य शिविरा पंचांग के अनुरूप संचालित मिला।
इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं मदरसे की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनवाने व बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद व अन्य गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की बात कही। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित मिले। व्यवस्थाएं संतोष जनक मिली। अधिकारियों ने टीचर से कहा कि वे मदरसा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उचित शिक्षा दिलाने की हर संभव कोशिश करें।