फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार:एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार:एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिडावा : चिडावा पुलिस ने एक साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस की 100 दिवसीय कार्ययोजना में आदतन, टॉप-10, फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। उक्त वारंटी हैदराबाद में रहकर मजदुरी कर रहा था जो 01-02 दिन पहले ही गांव में आया था जिसकी सूचना संदीप गांधी को मिलने पर टीम द्वारा गिरफतार किया गया ।
पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, संदीप कुमार, संदीप गांधी, विकास डारा शामिल रहे। विशेष योगदान संदीप गांधी का रहा ।