[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Happy Promise Day: कमजोर रिश्ते में बढ़ेगा प्यार, इस अंदाज में मनाएं अपने पार्टनर के साथ प्रॉमिस डे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
लाइफस्टाइल

Happy Promise Day: कमजोर रिश्ते में बढ़ेगा प्यार, इस अंदाज में मनाएं अपने पार्टनर के साथ प्रॉमिस डे

Promise Day: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को मनाने के लिए कपल्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज 11 फरवरी यानी प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। आइए जानें कैसे प्रॉमिस डे पर आप अपने साथी को अपनी एहमियत वादों के जरिए बयान कर सकते हैं..

Promise Day:  प्यार करने वाले लोगों के लिए हर दिन स्पेशल होता है वैलेंटाइन वीक का हर दिन स्पेशल होता है और आज 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जा रहा है। प्रॉमिस डे प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होता है और एक दूसरे से वादे करते हैं, कसमें खाते हैं। किसी से वादा करना उसके रिश्ते को मजबूती देते हैं और पार्टनर को फील कराते हैं कि वो इनके लिए कितने खास हैं। अगर आप भी इस प्रॉमिस डे को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो आइए इस वैलेंटाइन वीक में आप अपने रिश्तों की डोर को ऐसे मजबूत करें।

मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देना

लाइफ में अप एंड डाउन चलते रहते हैं। कई बार सिचुएशन गंभीर रहती है, तो ऐसे समय में हमें साथी की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है, तो इस प्रॉमिस डे पर अपने प्रेमी से वादा कर सकते हैं कि हर बुरे समय में आप एक-दूसरे का साथ देंगे और रिलेशन में दूरी नहीं आने देंगे और हमेशा प्यार के साथ-साथ बातों का ख्याल भी रखेंगे।

रिश्ते में ईमानदार रहना जरूरी

किसी भी रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए भरोसे के साथ-साथ ईमानदारी होनी चाहिए। हर कोई अपनी रिलेशनशिप में चाहता है या चाहती है कि उसका पार्टनर हमेशा उसके लिए ईमानदार रहे, तो प्रॉमिस डे अपने साथी से वादा कर सकते हैं कि कितने भी बुरे हालात हो या कैसी भी बात हो, वो एक दूसरे से कभी भी नहीं छिपाएंगे और ईमानदारी से रिश्ता निभाएंगे।

जो जैसा है,वैसा ही स्वीकार करें  

कभी-कभी रिलेशन में आपको अगर पार्टनर को ज्यादा ही रोकने-टोकने की आदत है, तो बिलकुल ऐसा न करें। इससे आपका रिलेशन कमजोर पड़ने लगता है। इसलिए आपका पार्टनर जैसा है, उसे वैसे ही स्वीकार करें और हंसी-खुशी लाइफ बिताएं।

promise day

Image Credit: Freepik

साथी की इज्जत करें 

जिस रिश्ते में प्यार और एक-दूरे के लिए इज्जत नहीं होती है, वो रिलेशन जल्दी टूट जाता है। रिलेशनशिप को स्ट्रोग बनाने के लिए प्यार के साथ-साथ साथी का सम्मान करना बहुत जरूरी है। हर किसी रिश्ते में रिस्पेट होना जरूरी है, अब चाहे वो कोई भी रिलेशन रहे। वैलेंटाइन के इस खूबसूरत मौके पर आप अपने साथी को प्यार और सम्मान ताउम्र देने का वादा करें।

किसी भी स्थिति में बात बंद न करें 

रिश्ते में कभी-कभार अनबन होना या किसी भी तरह की मिस अंडरस्टैंडिंग न होने दें।  इस खास दिन पर अपने पार्टनर से वादा कर सकते हैं कि चाहे कोई भी परेशानी आए, कैसे भी हालात रहें, आप एक-दूसरे से बात करना कभी भी बंद नहीं करेंगे।

Related Articles