हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- कई जिलों में इंटरनेट रहेगा बंद, देखें List
Internet Services Suspended In Haryana : किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कई जिलों में तीन दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी।

Internet Services Suspended In Haryana : किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है। इसे लेकर किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने तीन दिन के लिए कई जिलों की इंटरनेट सेवा को बंद करने आदेश दिया है।
देश में अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले किसानों ने सरकार पर दबाव डालने के लिए दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है। दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के कई जिलों में 11 फरवरी से इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं निलंबित रहेंगी।
इन जिलों में बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं
हरियाणा के जिन सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी, उनमें अंबाला, जींद, हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा शामिल हैं। इन जनपदों में रविवार की सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार की रात 11.59 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही शासन प्रशासन ने दिल्ली जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
चंडीगढ़ में फिर होगी सरकार-किसानों की बैठक
चंडीगढ़ में किसान संगठनों और सरकार के बीच 12 फरवरी को फिर बातचीत होने वाली है। इससे पहले हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैरा मिलिट्री की 50 कंपनियों को तैनात कर दिया। खट्टर सरकार ने यह तैयारी इसलिए की है, ताकि राज्य में शांति बनी रहे।
कई मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने जाएंगे किसान
आपको बता दें कि एमएसपी की गांरटी के संबंध में कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने दिल्ली चलो मार्च का ऐलान किया है। दिल्ली में 13 फरवरी को होने वाले किसानों के प्रदर्शन में 200 से अधिक किसान संगठन भाग ले सकते हैं।