[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बर्थडे के 4 दिन बाद ASI की मौत:राजस्थान से बदमाश की गाड़ी का पीछा करते हुए भिवानी पहुंचे थे, पिकअप से टक्कर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

बर्थडे के 4 दिन बाद ASI की मौत:राजस्थान से बदमाश की गाड़ी का पीछा करते हुए भिवानी पहुंचे थे, पिकअप से टक्कर

बर्थडे के 4 दिन बाद ASI की मौत:राजस्थान से बदमाश की गाड़ी का पीछा करते हुए भिवानी पहुंचे थे, पिकअप से टक्कर

लोहारू : हरियाणा के भिवानी में अपराधियों का पीछा करने निकले ASI की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। चार दिन पहले ही एएसआई ने अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। जिसके बाद बुधवार रात वह अपने साथियों के साथ अपराधियों की गाड़ी का पीछा करते हुए राजस्थान के झुंझुनूं से भिवानी पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह फौगाट के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सालम का बास गांव के रहने वाले थे। इस पूरे हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिसमें से एक का तो दो दिन पहले ही कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था, और जल्दी ही वह ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे।

पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन सड़क से हटाती हुई।
पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन सड़क से हटाती हुई।

अब जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा…

  • लोहारू की ओर आया था अपराधी: बुधवार रात करीब 10 बजे झुंझुनूं जिले की गाडाखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी वाहन लेकर लोहारू की ओर आ रहा है। चौकी प्रभारी शेर सिंह फोगाट अपने साथियों के साथ तुरंत गश्त पर निकले और अपराधी के वाहन का पीछा करते हुए लोहारू क्षेत्र में पहुंचे।
  • पिकअप वाहन से टकराई गाड़ी: अपराधी की गाड़ी का पीछा करने के दौरान, लोहारू-सूरजगढ़ रोड पर ढाणी धोलिया कुआं के पास उनकी गाड़ी सामने से आ रही एक राजस्थान नंबर की पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
  • सूचना मिलने पर लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची: हादसे की सूचना मिलते ही लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस बल, डायल-112, डिटेक्टिव स्टाफ और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत लोहारू के सरकारी अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
  • एक्सीडेंट में थाना प्रभारी की मौत, 2 घायल: एक्सीडेंट में झुंझुनू जिले की​​​​​ गाडाखेड़ा पुलिस चौकी के ASI शेर सिंह फोगाट और 2 अन्य पुलिसकर्मी आशाराम(48) व रमेश(37) घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शेर सिंह फोगाट को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई। वहीं आशाराम और रमेश को पिलानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सड़क पर क्षतिग्रस्त गाड़ी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सड़क पर क्षतिग्रस्त गाड़ी।

ASI ने 4 दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन

ASI शेर सिंह फोगाट मूल रूप से सालम का बास गांव के रहने वाले थे। चार दिन पहले ही उनका जन्मदिन था। साथी पुलिसकर्मियों के साथ उन्होंने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। 2022 में शेरसिंह फोगाट को हेड कॉन्स्टेबल से ASI पद के लिए गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था।

रेप केस के खुलासे में निभाई थी अहम भूमिका

पिलानी थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में आरोपी को पकड़ने में भी शेर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके चलते राजस्थान पुलिस की ओर से उन्हें गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था। गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी से पहले पहले वे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में भी प्रभारी थे।

पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा

झुंझुनूं SP बृजेश ज्योति उपाध्याय ने ASI के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शेर सिंह झुंझुनूं पुलिस के जांबाज अधिकारियों में से एक थे। शेर सिंह फोगाट के शव को रोहतक के PGI में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। जिसके बाद शव को पैतृक गांव में लाया जाएगा और वहीं पर पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। शेर सिंह के 2 बेटे हैं जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं।

हादसे के बाद जांच करती पुलिस।
हादसे के बाद जांच करती पुलिस।

पिकअप सवार लोगों को भी आई चोटें प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस पिकअप से पुलिस वाहन टकराया था वह हिसार से गाड़ी का काम करवाकर झुंझुनूं जिले के चारोड़ी गांव लौट रही थी। हादसे के समय उसमें सुरेंद्र और सुमेर सिंह सवार थे, जिन्हें भी चोटें आई हैं।

अपराधी का लोकेशन पता लगाने में जुटी पुलिस लोहारू पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। जिस अपराधी का पीछा करते हुए हादसा हुआ, उसकी पहचान व लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles