[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी:एक महिला का हाथ कटकर अलग, 21 लोग गंभीर घायल; बोलेरो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी:एक महिला का हाथ कटकर अलग, 21 लोग गंभीर घायल; बोलेरो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

Big accident Rajasthan: ये लोग सालासर धाम, चूड़ी धाम, खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आए थे। बस पलट जाने के कारण कई लोग घायल हुए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की बाइपास रोड पर रविवार अल सुबह साढ़े तीन बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी लग्जरी बस झुंझुनूं-चिड़ावा बाइपास पर मंड्रेला चौराहे के पास बेकाबू हो कर पलट गई। बस पलटते ही श्रद्धालुओं की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों के देखा तो पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के बाद गंभीर घायलों को झुंझुनूं रेफर किया गया। लेकिन परिजन कुछ घायलों को पर्सनल वाहनों और एम्बुलेंस में हिसार ले गए। वहीं एक निजी बस से अन्य घायलों को दिल्ली रवाना किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी इलाके से श्रद्धालुओं की एक बस देव दर्शन के लिए निकली थी। सभी पहले खाटूश्याम जी गए। वहां से सालासर आए और आखिर में चूड़ी धाम में दर्शन के बाद सभी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही चिड़ावा बाइपास पर हादसा हो गया।

स्टेयरिंग हुआ फेल
बस स्पीड में थी। लेकिन अचानक स्टेयरिंग फेल होने के बाद सामने अचानक बोलेरो गाड़ी आने पर उसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।

आठ घायल हिसार और बाकी दिल्ली रेफर
घायलों को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर नरेंद्र तेतरवाल के नेतृत्व में नर्स कविता, इंद्रावती, राधा और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद 21 में से 18 गंभीर घायलों को झुंझुनूं रेफर कर दिया। लेकिन घायलों के परिजन आठ बेहद गंभीर घायलों को हिसार रवाना कर दिया। वहीं अन्य घायलों को एक निजी बस से दिल्ली के रोहिणी के लिए रवाना किया गया।

एक महिला का कटा हाथ
हादसे में एक महिला की हालत चिंताजनक थी। 25 वर्षीय दिल्ली निवासी कोमल का एक हाथ बस के नीचे आने से कट कर अलग हो गया। उसे हिसार भेजा गया है। वहीं सात घायलों के सिर और हाथ, पैर में गंभीर चोट है। इन्हें भी हिसार भेजा गया है।

समय रहते पहुंचाया अस्पताल
चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही वे जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी को चिड़ावा से रवाना कर दिया गया है।

ये हुए घायल
घायलों में पवन, सुमन, नेहा, कोमल, आशुतोष, मुकेश, अरुण, लक्ष्मी, कांता, प्राची, ममता, नवीन, आयुष, कोमल, अनिल, सरला, नितिन, मनोज, योगेश, मुकेश घायल हुए हैं। इनमें मुकेश, नितिन और 14 वर्षीय आयुष को छोड़कर बाकी सभी गंभीर घायल हैं।

Related Articles