[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटू दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की इनोवा कार चोरी:रात को होटल के सामने की थी खड़ी, दौसा से आए थे दर्शन करने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटू दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की इनोवा कार चोरी:रात को होटल के सामने की थी खड़ी, दौसा से आए थे दर्शन करने

खाटू दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की इनोवा कार चोरी:रात को होटल के सामने की थी खड़ी, दौसा से आए थे दर्शन करने

रींगस : सीकर के रींगस इलाके में होटल के सामने खड़ी इनोवा कार चोरी होने का मामला सामने आया है। दौसा निवासी श्रद्धालु खाटू दर्शन करने के लिए आए थे। रात ज्यादा होने के चलते वह होटल पर रुके थे। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

दौसा निवासी संयम जांगिड़ ने रींगस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम जी दर्शन करने के लिए आया था। 8 फरवरी की रात ज्यादा होने के चलते 2 बजे के करीब वह लांपुआ में होटल मोर्बी नंदन पर रुके।

वहां गाड़ी को होटल के सामने खड़ा करके सभी सोने के लिए चले गए। सुभाष जब 7 बजे उठे तो गाड़ी वहां नहीं मिली। इस बारे में पीड़ित ने आसपास के लोगों से भी गाड़ी के बारे में पूछा। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles