प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आपदा में मुश्किल हालातों से निपटने के एसडीआरएफ टीम से सीखे तरीके
प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आपदा में मुश्किल हालातों से निपटने के एसडीआरएफ टीम से सीखे तरीके

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जयपुर से आई एसडीआरएफ की टीम से प्राकृतिक व मानवीय आपदा के दौरान मुश्किल हालातों से निपटने के उपाय सीखे। स्कूल निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि टीम के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि चोट लगने पर प्राथमिक उपचार कैसे किया जाता है।
बहते खून को उपलब्ध साधनों से कैसे रोकें, हृदयाघात से पीड़ित व्यक्ति को सीपीआर कैसे दें, बाढ़ के पानी में डूबते लोगों को कैसे बचाएं, घायल व्यक्ति को दुर्गम स्थलों से भी हॉस्पिटल तक कैसे पहुंचाएं, ऊंचे स्थलों जैसे पहाड़ों, ऊंची इमारतों से घायलों को रस्सी के सहारे निकालने की तरकीब आदि बताई।
संस्था निदेशक डॉ. जीएल कालेर ने टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों को संदेश दिया कि प्राकृतिक व मानवीय आपदाएं जीवन में कभी भी आ सकती हैं, लेकिन इनसे घबराना नहीं चाहिए। एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रधानाचार्य महेंद्र सैनी, एसडीआरएफ टीम कमांडर इम्तियाज अली, कांस्टेबल लीलाराम सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।