आज जाट समाज की केंद्र सरकार से वार्ता:8 सदस्यीय कमेटी दिल्ली रवाना, महापड़ाव का 24वां दिन
आज जाट समाज की केंद्र सरकार से वार्ता:8 सदस्यीय कमेटी दिल्ली रवाना, महापड़ाव का 24वां दिन

भरतपुर : भरतपुर धौलपुर जाट समाज को केंद्र की OBC में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज की 8 सदस्यीय कमेटी दिल्ली रवाना हो चुकी है। केंद्र सरकार से 2 दौर में वार्ता होनी है। आज जाट समाज की कमेटी की पहले दौर की वार्ता होगी।
इसके बाद 12 फरवरी को दूसरे दौर की वार्ता होगी। इससे पहले जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल की राज्य सरकार से भी वार्ता हो चुकी है।

दूसरी तरह उच्चैन तहसील के जयचौली गांव पर जाट समाज का 24वें दिन भी महापड़ाव जारी है। समाज का कहना है कि जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। 7 फरवरी को जाट समाज ने मुंबई दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी थी, लेकिन 6 फरवरी को जाट समाज के पास राज्य सरकार से वार्ता का न्योता आया और राज्य सरकार से सकारात्मक रही।

इसके बाद केंद्र से वार्ता के लिए जाट समाज की 8 सदस्यीय कमेटी दिल्ली के लिए रवाना हो गई। केंद्र सरकार से आरक्षण के मामले को लेकर 2 दौर में वार्ता होनी है। जिसमें पहले दौर की वार्ता आज होगी और दूसरे दौर की वार्ता 12 फरवरी को होगी।