[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादीशुदा प्रेमी गर्लफ्रेंड को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा:प्रेमिका डरकर पीछे हटी, युवक कटा; दो बच्चों का पिता था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

शादीशुदा प्रेमी गर्लफ्रेंड को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा:प्रेमिका डरकर पीछे हटी, युवक कटा; दो बच्चों का पिता था

शादीशुदा प्रेमी गर्लफ्रेंड को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा:प्रेमिका डरकर पीछे हटी, युवक कटा; दो बच्चों का पिता था

बालोतरा : शादीशुदा और दो बच्चों का पिता अपनी 20 साल की गर्लफ्रेंड के के साथ सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। ट्रेन को आते देख गर्लफ्रेंड डरकर पीछे हट गई लेकिन युवक कूद गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना बालोतरा जिले के खेड़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात 11.30 बजे हुई।

पचपदरा थाना इंचार्ज लेखराज ने बताया- मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया था। ट्रैक पर भी पहुंचे थे। एक साथ यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदने वाले थे लेकिन लड़की डर गई और पीछे हट गई। देर रात ट्रेन के गार्ड युवक का शव और लड़की को बालोतरा स्टेशन लेकर आए।

शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। लड़की को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है।

मृतक राजू की फाइल फोटो।
मृतक राजू की फाइल फोटो।

थाना इंचार्ज ने बताया- पचपदरा थाना इलाके के खेड़ गांव में रहने वाले राजू भाट (34) पुत्र भवंरलाल भाट और इसी गांव की लड़की रवीना (20) पुत्री केसनाथ का एक साल से अफेयर चल रहा था। राजू शादीशुदा था, उसकी दो बच्चे हैं। लड़की अविवाहित है।

यशवंतपुर बाड़मेर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली रेल से युवक की डेडबॉडी की बालोतरा लाया गया। वहीं इस ट्रेन में युवती को भी बालोतरा लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
यशवंतपुर बाड़मेर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली रेल से युवक की डेडबॉडी की बालोतरा लाया गया। वहीं इस ट्रेन में युवती को भी बालोतरा लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

15 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक राजू की शादी 15 साल पहले हो गई थी। वह मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा 8 साल का तो दूसरा 5 साल का है। घटना की जानकारी के बाद शुक्रवार सुबह राजू के परिजन पचपदरा थाना पहुंचे।

जानकारी में सामने आया कि राजू और रवीना का अफेयर सालभर से चल रहा था। शुक्रवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों आत्महत्या करने खेड़ गांव के पार रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जहां पर राजू ने रेल के आगे कूदकर जान दे दी लेकिन रवीना के पीछे हटने से बच गई।

राजू का भाई बीरमाराम। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई का मर्डर कर पटरी पर फेंका गया है।
राजू का भाई बीरमाराम। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई का मर्डर कर पटरी पर फेंका गया है।

हत्या का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

शुक्रवार सुबह राजू के परिजन मॉर्च्युरी पहुंचे और हंगामा कर दिया। राजू के भाई बीरमाराम ने इसे हत्या करार दिया। उसने लड़की और उसके परिजनों पर साजिश रच राजू की हत्या करने और शव को पटरियों पर फेंकने का आरोप लगाया। बीरमाराम ने कहा कि रात 11.30 बजे आरोपियों ने भाई को मारकर पटरी पर सुला दिया और हादसा बता दिया। उन्होंने पहले भी भाई को जान से मारने की धमकी दी थी और उन्होंने मार डाला। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी शव नहीं उठाएंगे।

Related Articles