[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फरवरी में होगा माही महोत्सव:जिला प्रशासन ओपन बस से कराएगा बांसवाड़ा दर्शन; आईलैंड टूरिज्म की थीम पर होगा आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बांसवाड़ाराजस्थानराज्य

फरवरी में होगा माही महोत्सव:जिला प्रशासन ओपन बस से कराएगा बांसवाड़ा दर्शन; आईलैंड टूरिज्म की थीम पर होगा आयोजन

फरवरी में होगा माही महोत्सव:जिला प्रशासन ओपन बस से कराएगा बांसवाड़ा दर्शन; आईलैंड टूरिज्म की थीम पर होगा आयोजन

बांसवाड़ा : जिले में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए आगामी 15 से 18 फरवरी तक चार दिवसीय माही महोत्सव आयोजित होगा। इसकी थीम आईलैंड टूरिज्म रहेगी। इसमें उदयपुर तक आने वाले पर्यटकों को बांसवाड़ा लाने और खुली बस से बांसवाड़ा विजिट कराया जाएगा।

बांसवाड़ा में माही महोत्सव

मंगलवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन की अध्यक्षता में नगर परिषद के अंबेडकर भवन में बैठक हुई। इसमें माही महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही 1 से 14 फरवरी तक प्री इवेंट एक्टिविटी की तैयारियों पर चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि चार कार्यक्रम में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल चाचाकोटा में दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाटर स्पोर्ट्स, हॉट एयर बैलून, बोट पैरासैलिंग होंगे।

उन्होंने बताया- मुख्य समारोह के पहले दिन पुलिस, एमबीसी, स्कूल और अलग-अलग बैंड के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। 1 से 14 फरवरी तक निर्धारित थीम पर अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। धार्मिक पर्यटन को भविष्य में बढ़ाने के लिए तीनों जिलों के मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़कर लोगों को संभाग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सके। नगर परिषद 1 फरवरी से डायलाब तालाब में निशुल्क बोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। वन विभाग बर्ड वॉचिंग कराएगा।

विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान माही महोत्सव की जानकारी देकर पेंटिंग, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, सीईओ डॉ. वीसी गर्ग, एसीईओ कैलाश बारोलिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभू लाल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट व शम्मे फरोजा, बतुल अंजुम, परिषद आयुक्त एमएस शेख, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles