[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दोनों मुल्कों के मजबूत रिश्तों की मन्नत मांगी:गरीब नवाज के दर पर पाकिस्तान की चादर पेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दोनों मुल्कों के मजबूत रिश्तों की मन्नत मांगी:गरीब नवाज के दर पर पाकिस्तान की चादर पेश

दोनों मुल्कों के मजबूत रिश्तों की मन्नत मांगी:गरीब नवाज के दर पर पाकिस्तान की चादर पेश

अजमेर : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स के मौके पर बुधवार को पाकिस्तान की हुकूमत की ओर से चादर पेश कर दोनों मुल्कों के बीच मजबूत रिश्तों की मन्नत मांगी गई। सुरक्षा कारणों से इस बार जायरीन का लंबा जुलूस नहीं निकला। अलग-अलग समूह में पाकिस्तान के जायरीन चादर पेश करने पहुंचे।

पुरानी मंडी स्थित राजकीय सेंट्रल गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय से सुबह करीब 11.30 बजे पाकिस्तान के जायरीन चादर पेश करने के लिए रवाना हुए। सबसे आगे हुकूमत ए पाकिस्तान की ओर से पेश की जाने वाली चादर अकीदतमंद लिए हुए थे।

दल में शामिल नात शरीफ के नजराने के साथ ही मनकबत भी पेश करते हुए चल रहे थे। दल के सदस्य- खैरात लेने आए हैं मंगते तुम्हारे दर ख्वाजा, भर दीजिए दामन मुरादों से मेरे ख्वाजा…. आदि कलाम पेश कर रहे थे। खजाना गली और नला बाजार होते हुए यह जायरीन करीब एक घंटे में दरगाह पहुंचे।

Related Articles