[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर फैशन एक्सपो का म्यूजिकल नाइट के साथ समापन:गुरु रंधावा के सॉन्ग पर जमकर झूमे जयपुराइट्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने दिए मैन्युफैक्चरर को अवॉर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर फैशन एक्सपो का म्यूजिकल नाइट के साथ समापन:गुरु रंधावा के सॉन्ग पर जमकर झूमे जयपुराइट्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने दिए मैन्युफैक्चरर को अवॉर्ड

जयपुर फैशन एक्सपो का म्यूजिकल नाइट के साथ समापन:गुरु रंधावा के सॉन्ग पर जमकर झूमे जयपुराइट्स, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने दिए मैन्युफैक्चरर को अवॉर्ड

जयपुर : सीतापुरा स्थित जेईसीसी में चल रहे दो दिवसीय जयपुर फैशन एक्सपो का गुरुवार को म्यूजिकल नाइट के साथ समापन हुआ। समापन के अवसर पर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का लाइव परफॉर्मेंस हुआ। म्यूजिकल नाइट में जयपुराइट्स देर रात तक झूमते रहे। फैशन एक्सपो में शामिल हुए बिजनेस पार्टनर्स के लिए अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग कैटेगरी में जयपुर समेत दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, बैंगलोर, हैदराबाद के मैन्युफैक्चरर को बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर जयपुर फैशन एक्सपो-2025 जनवरी में करने की भी घोषणा की गई।

सिंगर गुरु रंधावा ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल

गुरु रंधावा अपने फैंस को लेकर काफी सेंसीटिव रहते है। कई बार ऐसा नजारा उनके कार्यक्रम के दौरान दिख जाता है। ऐसा ही नजारा जयपुर में फैशन एक्सपो में म्यूजिकल नाइट में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दिखा। गुरु रंधावा रात 10:30 बजे जैसे ही स्टेज पर पहुंचे। सबसे पहले अपने फेमस सॉन्ग बन मेरी रानी के गाने से जयपुर वासियों का दिल जीत लिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान गुरु के गानों पर जैसे ही फैंस ने आगे जाकर डांस करना शुरू किया। वैसे ही सिक्योरिटी ने लोगों को धक्के मारने लगे। यह देखकर गुरु रंधावा ने गाना रोक कर बाउंसर से कहा कि यह गलत है मैं इनके लिए ही यहां आया हूं। यह सारे मेरे अपने हैं। मुझे यहां क्यों बुलाया है, यह मुझे देखने और सुनने आए हैं। इन्हें यहां खड़े रहकर इंजॉय करने दो।

जयपुर फैशन एक्सपो के दौरान लाइव परफॉर्मेंस देते सिंगर गुरू रंधावा
जयपुर फैशन एक्सपो के दौरान लाइव परफॉर्मेंस देते सिंगर गुरू रंधावा

सिंगर ने कहा-या तो बुलाओ मत। फिर मेरे यहां आने का फायदा क्या। मैं कोई यहां बैक स्टेज गाने थोड़ी ना आया हूं। जिनके लिए गाने आया हूं। उनको सुनने दो आराम से, आप भी साइड में खड़े होकर परफॉर्मेंस का मजा लीजिए। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने फैंस की बदौलत हूं। गुरु की इन बातों से फैंस में जमकर जोश चढ़ा और सभी ने जोरदार हूटिंग के जरिए अपनी फेवरेट स्टार का आभार जताया।

उसके बाद गुरु रंधावा ने लगदी लाहौर लगदी पटोला, गाने के साथ लोगें को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे-जैसे सर्द रात बढ़ती गई। गुरू के एक से बढ़कर एक गाने से हॉल का टेम्परेचर हाई होता गया। जैसे ही गुरू ने इश्क तेरा इश्क मैनू गाया पूरा हॉल में फैंस ने जमकर शोर कर झूमने पर मजबूर हो गए। “हाई रेटेड गबरू”, “मेड इन इंडिया”, “पटोला”, “लगदी लाहौर दी” और भी बहुत कुछ के साथ देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने दिए अवॉर्ड

जयपुर फैशन एक्सपो-2024 के समापन पर अवार्ड सेरेमनी में बाॅलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने जयपुर समेत कई शहरों से आए मैन्युफैक्चरर को ​​​​​​अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। जयपुर के फेमस ब्रांड एमके टेलरिंग हाउस को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। जयपुर फैशन एक्सपो के मीडिया कोआर्डिनेटर मोहित टेलर ने बताया- फैशन एक्सपो में दिल्ली, मुम्बई ,अहमदाबाद, नेपाल, बैंगलोर और हैदराबाद के होलसेलर और मैन्युफैक्चरर को अवार्ड देके सम्मान किया गया।

जयपुर फैशन एक्सपो के पहले सीजन में 65 एग्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया और लगभग 1500 बायर्स इसमें शामिल हुए।
जयपुर फैशन एक्सपो के पहले सीजन में 65 एग्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया और लगभग 1500 बायर्स इसमें शामिल हुए।

जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया पिछले 6 महीने से मार्केट में मंदी थी। इसपर हमारे क्लब ने इस एक्सपो के बारे में विचार किया। यह हमारा पहला फैशन एक्सपो है। इसमें हमने भारत के सारे बायर्स से बात की। उसके बाद इसका आगाज किया। इस एक्सपो में हमे इतनी जबरदस्त सफलता मिली है की हमारे अनुमान से ज्यादा कस्टमर यहां आए। पूरे देश के गारमेंट़स व्यापारियों की नजर अब सुरत अहमदाबाद से हटकर जयपुर की ओर है। इससे हम लाखों लोगों और घरेलू महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं। इस एक्सपो के बाद जयपुर के गारमेंट व्यापार में एक से दो महीने में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए हमने जयपुर फैशन एक्सपो के दूसरे सीजन का भी आगाज कर दिया है। जनवरी 2025 में जयपुर फैशन एक्सपो सीजन-2 का आयोजन होगा।

जयपुर गारमेंट क्लब के सेक्रेटरी अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर फैशन एक्सपो के पहले सीजन में 65 एग्जिबिटर्स ने हिस्सा लिया और लगभग 1500 बायर्स इसमें शामिल हुए। इस एक्सपो के जरिए करोड़ों का कारोबार हुआ। इस एक्सपो में दिल्ली, मुम्बई, बंगाल, बिहार के साथ नेपाल से भी बायर्स शामिल हुए। इस एक्सपो से हमारे जयपुर के सांगानेर और बगरू में छपाई रंगाई वाले कारखानों को भी मदद मिलेगा।

Related Articles