[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का झुंझुनूं में भव्य स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा का झुंझुनूं में भव्य स्वागत

भक्तों ने ने किया रथ में सवार बाबा के स्वरूप का पूजन, श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद व साहित्य का किया गया वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका

झुंझुनूं : बिड़ला के वरदाता परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पहले बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए बावलिया बाबा भक्त मण्डल व भगवत जन कल्याण मिशन के द्वारा बाबा की पुण्य नगरी चिड़ावा से निकाली जा रही परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा बुधवार जिला मुख्यालय पहुंची जहां पर बगड़ रोड़ गणेश मन्दिर के पास संत आनंदगिरी महाराज की अगुवाई में रामवतार-गणेश हलवाई के संयोजन में हुऐ कार्यक्रम में बाबा की यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मौजूद सभी लोगों ने रथ में विराजमान बाबा के दिव्य स्वरूप की आरती उतारी। यात्रा संयोजक पं. प्रभुशरण तिवाड़ी ने बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि बावलिया बाबा कहते थे कि संसार में मौजूद सभी प्राणीयों में ईश्वर का अंश है इसीलिए बाबा सभी जीवों में समान भाव देखते थे। इस दौरान श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद व साहित्य का वितरण किया गया।

यात्रा के साथ चल रहे राजेंद्र सैन, रत्तीराम राजोतिया, सुरेश शेखावत, श्याम राणा, ग्यारसीलाल भारतीय, विकास कुमार, विक्रम सिंह का सम्मान किया गया। इस दौरान एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, डॉ मधुसुदन मालानी, रामानंद पाठक, महेश बसावतियां, ललित जोशी, ममता शर्मा, राकेश सहल, पार्षद आलोक प्रजापत, सौरभ जोशी, संदीप गोयल, रतन शर्मा, अरविंद शर्मा, पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजदू रहे। इससे पूर्व ग्राम इण्डाली में बुढिया बालाजी मंदिर प्रांगण में जयराम शर्मा के संयाजन में यात्रा का स्वागत किया गया व श्रद्धालुओं को पौष बड़ा का प्रसाद वितरीत किया गया। आयोजन में ओमप्रकाश शर्मा, बजरंजग सिंह शेखावत, संदीप जगनानी, सुनील पुजारी, गोकुल शर्मा, सुशीला, सिलोचना शर्मा, मनोज भालोठिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles