नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा ठगी का मामला:बदमाश ने फ्लैट में घुसकर कहा- MD, CMD जेल से बाहर नहीं आ रहे, मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार देंगे
नेक्सा एवरग्रीन कंपनी द्वारा ठगी का मामला:बदमाश ने फ्लैट में घुसकर कहा- MD, CMD जेल से बाहर नहीं आ रहे, मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार देंगे

सीकर : नेक्सा एवरग्रीन मामले में मुकदमे वापस लेने को लेकर जेल में बंद आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ताओं के पास बदमाश भेजकर धमकियां दी जा रही है और दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां शिकायतकर्ता को घर में घुसकर बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायतकर्ता सत्यवीर सिंह (33) निवासी फ्लैट नंबर-9 न्यू हाउसिंग बोर्ड, सीकर ने बताया कि वह भी नेक्सा एवरग्रीन प्रोजेक्ट के नाम पर हुई ठगी का शिकार हुआ है। उसने 47 लाख रुपए इन्वेस्ट किए हैं। रिपोर्ट में शिकायतकर्ता ने बताया कि संजय पिलानी नाम का एक शख्स नेक्सा का ऑफिस चलाता था जो उसके घर आया और कहने लगा कि उनकी कंपनी के एमडी व सीएमडी जेल से बाहर नहीं आ रहे। अगर उसने मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उसे जान से मार देगा।
आरोपी उसके फ्लैट में आया तो उसने नीचे से लाइट बंद करवा दी जिसके कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। हालांकि आरोपी का कुछ वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। आरोपी ने फ्लैट में आकर हथियार निकालकर धमकी दी और उसे चेक दिए। शिकायतकर्ता ने आरोपी के चेक फाड़ दिए और कहा कि वह थाने में आकर बात करे।
जिसके बाद आरोपी ने कहा कि वह फौजी है शिकायतकर्ता का इलाज उसकी बंदूक की गोली से होगा। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई नेकीराम कर रहे हैं।
बता दे कि ठगी का शिकार हुए अनेक लोगों ने 26 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर जयपुर में ज्योति नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। जिसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें नीचे उतार गया था. सत्यवीर सिंह चौधरी ने बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के खिलाफ शिकायतकर्ताओं की ओर से दर्ज मुकदमे में शामिल नामजद आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं 27 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोगों ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर पहुंचकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन से मुलाकात की थी।