विदेशी पर्यटकों से गुलजार हुआ मण्डावा:खास इंतजाम किए, नए अंदाज में मनेगा नववर्ष का जश्न, तैयारी पूरी
विदेशी पर्यटकों से गुलजार हुआ मण्डावा:खास इंतजाम किए, नए अंदाज में मनेगा नववर्ष का जश्न, तैयारी पूरी

झुंझुनूं : नए साल में कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में नए साल के जश्न की तैयारियां भी अंतिम चरण में है। नए साल के स्वागत पर होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए होटल व रिसोर्टस सजकर तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही छोटे-बड़े सभी रेस्त्राओं में भी सजावट की जा रही है।

वहीं, जिले के अधिकांश होटल्स में एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है। सभी होटल और रिसोर्टस में पर्यटकों को लुभाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंडावा विदेशी पर्यटक की पहली पसंद है। मंडावा के अलावा अलसीसर, मलसीसर, महनसर, नवलगढ़, डुंदलोद, झुंझुनू समेत कई जगहों पर पर्यटक आते हैं।

मण्डवा में विदेशी पर्यटक पहुंचे लगे
नए साल के जश्न को लेकर मंडावा विदेशी पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए है। यहा हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते है। कई होटल संचालकों ने नए वर्ष की थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। होटल में नए अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दावे किए जा रहे हैं।

सैलानियों को नए साल के जश्न में शामिल करने के लिए पर्यटन व्यवसायियों ने जोर शोर से तैयारियां भी कर ली है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक और जहां सैलानी आ रहे है पर्यटक होटलों में रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है। यहा कैम्प फायर, रेत के टीले, ऊंट सफारी और घुड़सवारी और ग्रामीण पर्यटन पर्यटकों के लिए आकर्षण हैं।

मंडावा में बड़ी संख्या में फ्रेंच, इतालवी, स्पेनिश और जर्मन पर्यटक आते हैं।
मंडावा के प्रमुख होटलों में होटल डेजर्ट रिजॉर्ट, होटल कैसल, होटल हेरिटेज, होटल मंडावा हवेली, होटल राधिका हवेली, होटल सारा विलास, होटल उदय विलास और होटल डेजर्ट एंड ड्यून्स सहित पर्यटक पहुंच चुके हैं।
मंडावा में विरासत की हवेलियां, दूर-दूर तक फैले रेत के टीले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।