[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

AS Tina Dabi: तस्वीरों में देखें टीना डाबी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, बहन और बेटे के साथ नजर आईं, बस रह गई यह कमी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरजैसलमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

AS Tina Dabi: तस्वीरों में देखें टीना डाबी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, बहन और बेटे के साथ नजर आईं, बस रह गई यह कमी

AS Tina Dabi : राजस्थान के जैसलमेर जिले की कलेक्टर रह चुकीं आईएएस टीना डाबी ने परिवार के सदस्यों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इसकी तस्वीरें टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें टीना अपने पति आईएएस प्रदीप गवांडे, बहन रिया डाबी और रिया के पति मनीष कुमार के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा तस्वीर में टीना डाबी का लाड़ला बेटा भी दिखाई दे रही है। तीना डाबी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे क्रिसमस ट्री को सजाते हुए भी नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने केक और गिफ्ट की तीस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं। इन फोटोज के शेयर करते हुए टीना ने लिखा यह साल का सबसे अच्छा समय है।
IAS Tina Dabi And Ria Dabi Christmas Celebration Pics IAS Pradeep Gawande IPS Manish Kumar
तस्वीरों में टीना डाबी ने छिपाया बेटे का चेहरा  
आईएसएस टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को शेयर किया है, उनमें टीना ने बेटे का चेहरा छिपा दिया है। उन्होंने बेटे के चेहरे पर दिल का स्टीकर लगा दिया है। इससे लोग टीना के बेटे का चेहरा नहीं देख पा रहे हैं, यही इन तस्वीरों की कमी है। IAS Tina Dabi And Ria Dabi Christmas Celebration Pics IAS Pradeep Gawande IPS Manish Kumar
मौसा के साथ फोटो की थी शेयर
इससे पहले पहले दो अक्टूबर को टीना डाबी ने अपनी बहन रिया डाबी के पति मनीष कुमार के साथ बेटे की तस्वीर शेयर की थी। इस दिन मनीष का जन्मदिन था। फोटो पर टीना ने अपने बेटे की ओर से लिखा था- हैप्पी बर्थडे मौसा जी, हालांकि, इस फोटो में भी उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था।
IAS Tina Dabi And Ria Dabi Christmas Celebration Pics IAS Pradeep Gawande IPS Manish Kumar
कौन हैं टीना डाबी?
बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने आईएएस आमिर खान से शादी की थी। तलाक के बाद टीना ने 2022 में राजस्थान कैडर के आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी कर ली थी। इस साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। टीना की बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं। रिया ने इसी साल आईपीएस मनीष कुमार से शादी की है।

Related Articles