नववर्ष की पार्टी में बिना लाइसेंस शराब परोसने पर होगा एक्शन, करोड़ों की लिक्वर बिकने का अनुमान
नववर्ष की पार्टी में बिना लाइसेंस के शराब परोसी गई तो आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा। वहीं, राजस्थान में इस बार करीब 50 करोड़ रुपये की शराब बिकने का अनुमान है।
नववर्ष की पार्टी : नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली पार्टियों को लेकर होटल और रेस्टोरेंट ने तैयारी शुरू कर दी है।वहीं, नववर्ष पर होने वाली पार्टियों में इस बार बिना लाइसेंस के शराब परोसने पर जिला आबकारी होटल और रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई करेगा।
जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि नववर्ष की पार्टी को लेकर अस्थाई लाइसेंस दिए जा रहे हैं। अगर कोई होटल, रिसोर्ट व रेस्टोरेंट संचालक नववर्ष की पार्टी में बिना लाइसेंस के शराब परोसेंगे तो उस पर जिला आबकारी कार्रवाई करेगा, जिसके लिए उन्होंने टीमें गठित कर दी है।
शराब परोसने के लिए दिए गए अस्थाई लाइसेंस
न्यू ईयर पार्टी की तैयारी के लिए शहर के होटल रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन सज संवरकर तैयार हो चुके हैं और इन सभी समारोह स्थल पर कई जगह शराब पार्टियां होंगी। पार्टी आयोजकों ने आबकारी विभाग से शराब पीने और शराब परोसने के अस्थाई लाइसेंस लिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के अनुसार, दिसंबर महीने में अब तक करीब दो सौ अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं और लाइसेंस जारी किए जा सकते हैं। बगैर लाइसेंस शराब परोसने वालों पर विभाग कार्रवाई करेगा।
करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा शराब की होगी खपत
बिना लाइसेंस के शराब परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। हर साल न्यू ईयर पार्टियों में अजमेर में करीब पचास करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब की खपत होती है। मालूम हो कि इस बार न्यू ईयर की कई बड़ी पार्टियां अजमेर शहर पुष्कर और आसपास के इलाकों में आयोजित होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009955


