बदमाशों ने पेट्रोल बम से पोल्ट्री फार्म में लगाई आग, 300 मुर्गियां जिंदा जलीं, लाखों का नुकसान
गोदाम मालिक नीलेश बागड़ी ने बताया कि रात 10 बजे से 11 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल भरकर गोदाम में आग लगा दी। इससे पूरा सामान जल गया, वहीं पोल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब 300 मुर्गियां जिंदा जल गईं।
ब्यावर : ब्यावर जिले के साकेत थाना इलाके की कृष्ण कॉलोनी में बने एक प्लास्टिक के गोदाम पर दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप फेंक कर आग लगा दी। इस अगजनी में एक पोल्ट्री फार्म भी खलकर खाक हो गया। आग में 300 मुर्गियां भी जिंदा जल गईं। वारदात गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गोदाम मालिक के अनुसार इस अग्निकांड में उसका 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, वही 300 मुर्गीयां जिंदा जल गई।
गोदाम मालिक नीलेश बागड़ी ने बताया कि रात 10 बजे से 11 बजे के बीच दो अज्ञात बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल भरकर गोदाम में आग लगा दी। वहीं, पोल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब 300 मुर्गियां जिंदा जल गईं। घटना की सूचना पर देर रात साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
गोदाम मालिक निलेश बागड़ी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार दो युवक दिखाई दे रहे है। जो प्लास्टिक के गोदाम में आग लगी बोतलें फेंकते नजर आ रहे हैं। निलेश की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।