[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तस्करी का नया तरीका… टेंपो पर देवताओं के बैनर, 60 लाख का 3.90 क्विंटल गांजा पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमचूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तस्करी का नया तरीका… टेंपो पर देवताओं के बैनर, 60 लाख का 3.90 क्विंटल गांजा पकड़ा

तस्करी का नया तरीका... टेंपो पर देवताओं के बैनर, 60 लाख का 3.90 क्विंटल गांजा पकड़ा

चुरू : पुलिस से बचने के लिए तस्करों नित नए तरीके खोज लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सादुलपुर में गांजा तस्करी के दौरान सामने आया। पुलिस ने एक टेंपो पर देवी-देवताओं के बैनर लगाकर बनाए गए धार्मिक ढांचे से 3.90 क्विंटल गांजा पकड़ा। यह गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर लाया गया, जो हरियाणा व पंजाब में बेचा जाना था। मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि आईजी सीकर व एसपी चूरू द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी व डीवाईएसपी के सुपर विजन में शनिवार शाम को जिला स्पेशल टीम की सूचना पर थाना के एसआई बलवंत सिंह ने मय जाब्ते के हाइवे 52 पर गोठ्यां बड़ी पुलिया के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान थ्री व्हीलर टेंपो के डाला के अंदर बनाई गई बॉक्सनुमा ढांचे से प्लास्टिक के 13 कट्टों में भरा 3 क्विंटल 90 किलो गांजा बरामद किया।

रविदास (25) पुत्र रामकिशन बांवरी निवासी गिदलवा जिला बठिंडा हाल निवासी भोड़िया जिला फतेहाबाद व रमेश (35) पुत्र रामजीलाल बांवरी निवासी ताजपुर रोड लुधियाना को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त गांजा आंध्रप्रदेश से तस्करी कर हरियाणा व पंजाब बेचने के लिए ले जा रहे थे। पकड़े गए गांजे की बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए है। मामले की जांच कर रहे हमीरवास एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 18 दिसंबर तक रिमांड पर सौंपा गया है।

दो लाख की अवैध शराब को गुजरात पुलिस ने पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर| शराब तस्करी के मामले में रविवार को शहर में फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई हुई। गुजरात पुलिस ने शराब से भरी बाेलेराे का 50 किमी पीछा किया। टीम ने दाे लाख रुपए की 35 कर्टन शराब काे पकड़ा। टायर फटने के बाद भी तस्कर 100 किमी की रफ्तार से बोलेरा दौड़ता हुआ शहर में पहुंच गया। करीब 15 किमी तक बोलेरो दौड़ाई। इसके बाद नवाडेरा में बोलेरो छोड़ कर फरार हो गया। इसके बाद काेतवाली पुलिस ने माैके पर पहुंच कर एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है। मेघरज-अहमदाबाद रोड पर गुजरात पुलिस के हाेमगार्ड काे अपनी सीमा में ड्यूटी के दाैरान शराब से भरी कार के अाने की सूचना मिली। टीम ने नाकाबंदी की। तस्कर गुजरात में नाकाबंदी देखकर वापस राजस्थान की तरफ मुड़ गए। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने जीप का पीछा शुरू किया। गुजरात पुलिस के कांस्टेबल दूसरी गाड़ी से शराब तस्कराें का पीछा करने लगे। करीब 35 किमी तक पीछा करने के बाद तस्कर की बोलेरो का टायर पंक्चर हाे गया।

Related Articles