पठानकोट में सांसद सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर:BJP नेता को ढूंढने वाले को 50 हजार इनाम; लोग बोले- 2019 के बाद नहीं आए
पठानकोट में सांसद सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर:BJP नेता को ढूंढने वाले को 50 हजार इनाम; लोग बोले- 2019 के बाद नहीं आए

पठानकोट : बॉलीवुड एक्टर और गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल के पठानकोट में गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। इनमें सनी देओल को ढूंढकर लाने वाले के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। लोगों का आरोप है कि सांसद बनने के बाद वह यहां नजर नहीं आए। उन्होंने यहां कोई काम नहीं कराया।
लोगों ने बस स्टैंड और कई दूसरी जगह सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर राहगीरों को बांटे। उन्होंने ये पोस्टर पठानकोट बस स्टैंड से निकलने वाली बसों पर भी चिपकाए। लोग चाहते हैं कि उनकी बात उनके सांसद तक पहुंचे। इससे पहले भी सुजानपुर इलाके में सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगे थे। लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी BJP सांसद ने उनका दर्द जानने की कोशिश नहीं की। पिछले लगभग साढ़े 4 साल के दौरान सनी कभी अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए।



BJP से दोबारा टिकट न देने की मांग
लोगों ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट ना दें जिन्हें लोगों की फिक्र ही न हो। लोगों ने सनी देओल पर जनता को बेवकूफ बनाकर जीत हासिल करने का आरोप लगाया। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि जो कोई भी BJP सांसद सनी देओल को खोजकर लाएगा, उसे इलाके के लोग मिलकर 50 हजार रूपए का इनाम देंगे।