[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में 5 बजे तक 69.99 प्रतिशत मतदान:सवेरे रही धीमी रफ्तार, दोपहर में बूथ पर लगी कतारें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीचुनाव 2023झुंझुनूंराजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में 5 बजे तक 69.99 प्रतिशत मतदान:सवेरे रही धीमी रफ्तार, दोपहर में बूथ पर लगी कतारें

उदयपुरवाटी में 5 बजे तक 69.99 प्रतिशत मतदान:सवेरे रही धीमी रफ्तार, दोपहर में बूथ पर लगी कतारें

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में सवेरे 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। सवेरे कई जगहों पर हल्की ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान बढ़ता गया। यहां शाम पांच बजे तक 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान अपडेट

  • शाम 5 बजे तक 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • दोपहर 3 बजे तक 56.58 % मतदान हुआ।
  • दोपहर 1 बजे तक 41.20 % मतदान हुआ।
  • सुबह 11 बजे तक 25.29% मतदान हुआ।
  • सुबह 7 बजे तक 9.98 फीसदी मतदान हुआ।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 160 पर लगी लाइन
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 160 पर लगी लाइन

चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। वहीं, प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी ताकत के साथ मतदाता की मनुहार में लगे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में यहां 76.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मैदान में 9 प्रत्याशी डटे हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं और अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है।

मतदान केंद्रों मदद कर रहे स्काउट गाइड
चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया-पानी और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। बूथ पर बीएलओ तैनात हैं, जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र या फिर कमरा नंबर की जानकारी दे रहे हैं। हर बूथ केंद्र पर दो स्काउट गाइड भी तैनात किए गए हैं। जो बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति को केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जुड़े
इस बार विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जोड़े गए हैं यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए

उदयपुरवाटी विधानसभा में 9 प्रत्याशी मैदान में
क्रम संख्या प्रत्याशी पार्टी लिंग
1 शुभकरण भाजपा पुरुष
2 भगवाना राम सैनी कांग्रेस पुरुष
3 विकास गील रालोपा पुरुष
4 संदीप कुमार सैनी बसपा पुरुष
5 निशा कंवर निर्दलीय महिला
6 राजेंद्र सिंह शिवसेना पुरुष
7 राजेंद्र सिंह निर्दलीय पुरुष
8 रामसिंह बहुजन मुक्ति पार्टी पुरुष
9 मीनू निर्दलीय महिला

Related Articles