शादी- समारोह के मंडप की तरह सजाया बूथ:स्वागत में बरसाए फूल, शेखावाटी ड्रेस में सजी बालिकाएं कह रहीं- पधारो म्हारे बूथ
शादी- समारोह के मंडप की तरह सजाया बूथ:स्वागत में बरसाए फूल, शेखावाटी ड्रेस में सजी बालिकाएं कह रहीं- पधारो म्हारे बूथ

झुंझुनूं : झुंझुनूं की परमीवीर पीरू सिंह में बूथ संख्या 12 पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है। यहां शेखावाटी की ड्रेस में सजधजकर मतदाताओं का देसी अंदाज में अभिवादन कर फूल बरसाए जा रहे हैं। हर मतदाता को मिलती ब्रांडेड कम्पनी की चॉकलेट दी जा रही है।
पिंक ड्रेस में महिलाएं मतदान करवा रही है। बूथ को शादी समारोह के मंडप की तरह सजाया गया है। बाहर से ऐसा लग रहा है मानो यह बूथ नहीं, शादी समारोह स्थल हो। पूरी जमीन पर कारपेट बिछाया गया है। स्वागत द्वार बनाए गए हैं। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि पहली बार ऐसा नवाचार किया गया है।
मतदाता जागरूकता को लेकर सुबह दस बजे केक भी काटा गया। केक मतदाताओं को वितरित किया। बूथ पर महिलाओं के लिए सोफे लगाए गए हैं। अलग से स्तनपान कक्ष बनाया गया है। बूथ की पीआरओ सुमन भडिय़ा ने बताया कि यहां कुल 1392 मतदाता पंजीकृत हैं। चुनाव के लिए नीतू न्यौला, सुनीता कुमारी व ज्योति डाबर की ड्यूटी लगाई गई है।
कहां कितने बूथ
कुल बूथ 1730
पिलानी 235
सूरजगढ़ 289
झुंझुनूं 249
मण्डावा 256
नवलगढ़ 260
उदयपुरवाटी 232
खेतड़ी में 209
(पिलानी में 2, सूरजगढ़ में 4 तथा झुंझुनूं में 1 सहायक मतदान केन्द्र भी है।)