खेतड़ी में शाम पांच बजे तक 66.69 प्रतिशत मतदान:साढ़े पांच बजे बाद भी बूथ पर लगी कतारें, महिलाओं ने दिखाया उत्साह
खेतड़ी में शाम पांच बजे तक 66.69 प्रतिशत मतदान:साढ़े पांच बजे बाद भी बूथ पर लगी कतारें, महिलाओं ने दिखाया उत्साह

विधानसभा क्षेत्र में सवेरे 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। सवेरे कई जगहों पर हल्की ठंड के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान बढ़ता गया। यहां शाम पांच बजे तक 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान अपडेट
- शाम 5 बजे तक 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
- दोपहर 3 बजे तक 57.23 फीसदी मतदान हुआ।
- दोपहर 1 बजे तक 42.11 फीसदी मतदान।
- खेतड़ी में सवेरे 11 बजे तक 26.42 फीसदी मतदान हुआ।
- खेतड़ी में 9 बजे तक 11.71 फीसदी मतदान हुआ।





मतदान केंद्रों मदद कर रहे स्काउट गाइड
चुनाव आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया-पानी और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। बूथ पर बीएलओ तैनात हैं, जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र या फिर कमरा नंबर की जानकारी दे रहे हैं। हर बूथ केंद्र पर दो स्काउट गाइड भी तैनात किए गए हैं। जो बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति को केंद्र तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
50 प्रतिशत बूथ सीधे वेब कास्टिंग से जुड़े
इस बार विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेब कास्टिंग से जोड़े गए हैं यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।