खड़गे बोले- ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ:कहा- कांग्रेस में जान देने और बीजेपी में जान लेने वाले लोग, मोदी को बताया झूठों का सरदार
खड़गे बोले- ढोंगी लोगों के झांखड़गे बोले- ढोंगी लोगों के झांसे में मत आओ:कहा- कांग्रेस में जान देने और बीजेपी में जान लेने वाले लोग, मोदी को बताया झूठों का सरदारसे में मत आओ:कहा- कांग्रेस में जान देने और बीजेपी में जान लेने वाले लोग, मोदी को बताया झूठों का सरदार

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। खड़गे ने प्रधानमंत्री के पुराने वादों को लेकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री आज कल राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने पुरानी बातों को दोहराना छोड़ दिया।
खड़गे ने लोगों से कहा- प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे किए थे कि विदेशों में जमा कालाधन लाऊंगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा। आपके खाते में 15 लाख रुपए आ गए क्या? लोगों ने जब नहीं कहा तो उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री कैसे झूठ बोल सकते हैं। मैं जब उनको कुछ कहता हूं तो वह कहते हैं कि मुझे झूठों का सरदार बोलते हैं।
पीएम ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। 10 साल में 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थी, वो कहां है बताओ? मैं झूठ बोल रहा हूं या प्रधानमंत्री। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और आय दोगुनी करने की बात कही थी, आपकी आय दोगुनी हुई क्या? किसानों को फ्री फर्टिलाइजर देने की बात कही थी, आपको फ्री मिल रहा है क्या? अरे डीएपी नहीं मिलता, यूरिया नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने तो बोल दिया।

खड़गे के भाषण की बड़ी बातें…
1. महिलाओं की जेब से पैसे निकाल रही सरकार
खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी माताएं-बहनें जब चूल्हे के सामने बैठती है तो फूंकनी से जब चूल्हा जलाती है तो उनकी आंखों में आंसू देखकर मुझे दुख होता है। मैं उनको फ्री में सिलेंडर दूंगा। अरे फ्री में गैस देना तो छोड़ो, हमारे समय में 450 रुपए कीमत के सिलेंडर को आपने 1100 रुपए कर दिया। अब चुनाव नजदीक है तो उसको 200 रुपए घटाकर आज 900 रुपए किया है। एक तरफ बढ़ाना और दूसरी तरफ घटाना। हमसे ही चोरी करना। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं को सपोर्ट कर रहे हैं। कहां है भाई महिलाओं का दुख दर्द। अरे आप उनसे उलटे रुपए ले रहे हो। महिलाओं की जेब से पैसे कौन निकाल रहा है? सरकार निकाल रही है। पहले 450 में मिलने वाला सिलेंडर आज 900-1100 रुपए में मिल रहा है। तो झूठ कौन बोल रहा है।
2. मोदी जी बातों को पलट देते हैं
मैंने हैदराबाद में एक भाषण दिया था, जिसमें कहा था कि मोदी साहब बार-बार झूठ बोलते हैं और झूठों के सरदार हैं। तब उन्होंने आपत्ति जताई और कहा खड़गे जी मेरे को बार-बार झूठों का सरदार बोलते हैं और ये भी कहा कि मेरे पिता का नाम लिया। मैंने उनके पिता का नाम नहीं लिया, क्योंकि कोई बुजुर्ग और जो पॉलिटिक्स में नहीं है, उनकी बात करने में कोई फायदा नहीं। लेकिन वो बोलते हैं कि खड़गे जी मेरे पिता को भी नहीं छोड़ रहे। मैंने उनके पिता को कहां पकड़ा है। हम उनके पिताजी को क्यों बोलेंगे। लेकिन वो बात को ऐसे पलट देते हैं। मैंने कहा था कि मोदी साहब ने तो इतने झूठ बोले और तेलंगाना का सीएम चंद्रशेखर झूठ बोलने में इनका बाप है, लेकिन मोदी जी कह रहे हैं कि मुझे कहा है ऐसा झूठ फैलाते हैं। यह भी इनका झूठ है। इसे भी जुमले में जोड़ो।
3. मोदी जी सिम्पैथी लेने के लिए बोलते हैं मैं गरीब हूं
ये सिम्पैथी लेने के लिए हर जगह कहते हैं कि मैं गरीब हूं। मैं रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था। अरे वो तो ठीक है आप चाय बेचते थे। मेरा बाप मजदूर था, मैं मजदूर का बेटा हूं। ये कहने में मुझे शर्म नहीं आती है। मैं लोगों के हित के लिए काम करने के लिए पॉलिटिक्स में आया हूं, ना कि झूठ बोलने के लिए, ना कि लोगों को अलग करने के लिए। ना डिवाइड करने के लिए। धर्म के नाम से, जाति के नाम से। तुम एक तरफ डिवाइड कर रहे हो। बंटवारा कर रहे हो। दूसरी तरफ बोलते हो हम देश एक कर रहे हैं। कांग्रेस वाले बार-बार तोड़ने की कोशिश करते हैं। कभी राहुल गांधी जी को गालियां देते हो, कभी मुझे, कभी सोनिया गांधी जी को। अरे भाई हमने क्या किया। हुकूमत आप कर रहे हो 10 साल से। साढ़े तेरह साल आपने अहमदाबाद में हुकूमत की। जो इंसान 23-24 साल से सीएम और पीएम बनकर काम कर रहा है वो बोल रहा है मैं गरीब-मैं गरीब हूं। जो ऐसे ढोंगी लोग है, उनके झांसे में मत आओ। ये बड़ा खतरनाक होता है।
4. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जान दी
कांग्रेस पार्टी देश की सेवा में लगी है। हमारी पार्टी में इंदिरा जैसी महान नेता, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान की। राजीव गांधी, जिन्होंने अपनी जान इस देश की एकता के लिए दी। तो कांग्रेस में जान देने वाले लोग हैं और बीजेपी में जान लेने वाले लोग हैं। महात्मा गांधी जी को किसने मारा, नाथूराम गोडसे ने। उस नाथूराम गोडसे के लोग कहां है, किस पार्टी में हैं। देखो ये लोग एक तरफ देश की बात करते हैं और दूसरी तरफ देश के लिए कुर्बानी देने वाले महात्मा गांधी के खिलाफ भी बोलते हैं। गांधीजी की फिलॉसफी के खिलाफ भी बोलते हैं। नेहरू जी की फिलॉसफी के खिलाफ बोलते हैं। इंदिरा जी ने जो काम किए, उनको कभी स्वीकार नहीं किया। ये बीजेपी के लोग कांग्रेस को गाली देते हैं। इंदिरा गांधी, राहुल गांधी को गालियां देते हैं। जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का नाम नहीं लेते। अंबेडकर का नाम अब ले रहे हैं, नहीं तो इनके ऑफिस में अंबेडकर की फोटो आज भी नहीं है। पहले भी नहीं था। अब अंबेडकर-अंबेडकर बोलने लगे हैं, क्योंकि । वोटिंग के लिए अंबेडकर का याद आया। मोदी जी 2014 से पहले कितनी बार अंबेडकर जंयती मनाई थी। आज भी वो अपने ऑफिस में गांधीजी का फोटो नहीं रखते। मजबूरन सरकारी ऑफिसों में लगा लेते हैं।
5. बीजेपी के लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं
इस देश में बड़े-बड़े बांध, चाहे वो पंजाब हो, राजस्थान हो, उड़ीसा हो, कहीं भी अगर इस देश में हरित क्रांति अगर कोई लाया तो कांग्रेस पार्टी लाई। क्या मोदी जी ने भाखड़ा नांगल बांध बनाया? उस समय तो वो पैदा भी नहीं हुए या चौथी-पांचवीं में पढ़ते थे, मुझे नहीं पता। भाखड़ा नांगल डैम कौनसी पार्टी ने बनाया। पावर प्रोजेक्ट कौनसी पार्टी ने बनाया। बड़े-बड़े एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज किस पार्टी ने बनाए और ये लोग कल-परसों आकर, सब कुछ हमने किया बोल रहे हैं। अरे भाई आप तो इस देश को बर्बाद कर रहे हो और उल्टा बोल रहे हो सब कुछ हमने किया। तो इसीलिए उनके झांसे में मत आओ।
6. कांग्रेस ने कई कारखाने बनाए, मोदीजी एक-एक करके बेच रहे हैं
कांग्रेस ने आजादी के बाद बड़े-बड़े कारखाने, बड़े-बड़े डैम, बड़ी-बड़ी नहरें, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई बहुत से बनाए हैं। मोदी जी आप इस देश में एक तो बड़ा कारखाना लगाते। हमने तो HMT, HAL, BEML, BHEL जैसे सैकड़ों कारखाने बनाए, लाखों लोग उसमें काम करते हैं। लेकिन अब मोदीजी एक-एक करके बेच रहे हैं। आज भी 30 लाख नौकरियां सरकार में खाली है। रेलवे में खाली है, पैरामिलिट्री में खाली है, पुलिस में खाली है, सेंट्रल स्कूल्स में खाली है, क्यों नहीं भर्ती कर रहे हैं। क्योंकि अगर भर्ती करेंगे तो गरीब लोग उसमें रिजर्वेशन का फायदा लेंगे। कितने लोग फायदा लेंगे। वो जानते हैं कि इन लोगों को अगर नौकरियों से वंचित करना है तो एक-एक सरकारी नौकरियां बंद करते जाओ। एक-एक कारखाने बंद करते जाओ। एक-एक स्कूल बंद करते जाओ।
जिन लोगों को पेट भर खाना मिलता था नौकरी करके, काम करके, उनका तुम सब छीन ले रहे हो। आपका तो सिर्फ ध्यान है, अडाणी-अंबानी की तरफ। एक प्रधानमंत्री और एक गृह मंत्री जब कहीं जाता हैं तो देश में विकास के लिए उनका क्या रोडमैप है, देश की हिफाजत के लिए वो क्या करने जा रहे हैं। गरीबों के लिए उनका कौनसा काम है., महिलाओं के लिए उनका क्या काम है। नौजवान युवाओं को नौकरियां कैसे दिलाएंगे। बढ़ती महंगाई को किस ढंग से वो निपटाएंगे। ये हुकुमत करने वालों को बताना चाहिए, लेकिन मोदी जी और उनके चेले आते हैं और कांग्रेस के खिलाफ ही बोलकर जाते हैं।
7. बीजेपी के पास कलंकित लोगों को साफ करने वाले वॉशिंग मशीन
वो बार-बार बोलते हैं कि कांग्रेस पार्टी के पास करप्ट लोग हैं तो मैं पूछता हूं कि करप्ट पार्टी कांग्रेस को बोलते हैं, आपने सभी लोगों के पीछे ईडी, सीबीआई लगा दी, लेकिन जब ये लोग उनके पास गए तो उनको पार्टी में लिया और वो क्लीन हो गए, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह के पास बहुत बड़ा वॉशिंग मशीन है। उस मशीन में ये कलंकित लोग जाते हैं तो पूरा स्वच्छ होकर बाहर निकलते हैं। बीजेपी ने उन लोगों को लेकर सरकारें बनाई। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को तोड़कर सरकार बनाई। मणिपुर में, गोवा में, कर्नाटक में और महाराष्ट्र में तोड़फोड़ से सरकारें बनाई। अब इनकी तोड़फोड़ सरकारें काम कर रही है। हमको बोलते हैं कि ये कांग्रेस वाले भ्रष्ट है और ये हरीश चंद्र के बाप हैं।
8. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों का ध्यान रखा
कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों का ख्याल रखती है। कांग्रेस की सरकार सब जगह स्कूल-कॉलेज, रास्ते, सिंचाई के लिए काम कर रही है। इंसान को आगे बढ़ने के लिए कुछ चींजे जरूरी है। उसका स्वास्थ्य ठीक रहे। दूसरा उसको शिक्षा मिले। तीसरा उसके सिर पर छत हो। खाने को अन्न मिले। ये चीजें जरूरी है और ये जरूरी काम हम कर रहे हैं और लोगों में झगड़ा कराने का काम मोदी साहब कर रहे हैं। स्वास्थ्य का अधिकार हमारी पार्टी ने दिया है। चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया। लाखों लोगों को फ्री इलाज मिल रहा है। 12वीं तक बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाया। महंगाई राहत के लिए कैंप लगाए। किसानों का कर्ज माफ किया। इसके अलावा हमारी गारंटिया भी बहुत मजबूत है। हम जो गारंटी देते हैं वो निभाते हैं। और मोदी जी जो गारंटी देते हैं वो जुमले बनते हैं, भूल जाते हैं। उन्होंने वादा किया था विदेशों से कालाधन लाकर हर एक के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा। उन्होंने कहा था हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा
9. हमने जो वादे किए वो निभाएंगे
इतना कहूंगा कि हमने जो वादे किए हैं, वो निभाएंगे। पहले भी सोनिया गांधीजी के नेतृत्व में जो-जो कानून लाए, उसको लागू करके गरीबों को हमने रोजगार दिया। गरीबों को हमने नरेगा योजना दी, फूड सिक्योरिटी एक्ट दिया और बहुत से हेल्थ मिशन दिए। ये सब काम हमने किया। ये लोग हम पर टिप्पणी करते गए कि कांग्रेस वाले हमेशा पैसा बांटते हैं। रेवड़ी बोल कर हमारा मजाक उड़ाया। अरे भई हमारा मजाक उड़ाते हो। हम तो गरीबों की मदद कर रहे हैं। कोविड में जब लोग फंसे थे, तब उनके पास काम नहीं था। अनाज नहीं था। तब हमारी मनरेगा योजना से ही लोग बचे। हमारी मनरेगा स्कीम नहीं होती तो लोग बच नहीं सकते थे। सब खाने के लिए, अन्न के लिए परेशान थे। उसी मनरेगा को लेकर फिर ये बोले कि हम इसे आगे बढ़ाएंगे। बीजेपी का वादा है हमेशा लोगों को खत्म करने, बांटने का और हमारा है गरीबों के प्रति काम करने का। बीजेपी ने हमेशा अमीरों का साथ दिया, अडाणी-अंबानी जैसे लोगों का। जितने अमीर लोग थे उनको और अमीर बना दिया। जो गरीब थे वो और गरीब बन गए। फिर भी कहते हैं कि जो कुछ हुआ वो कांग्रेस की वजह से हुआ। कांग्रेस ने हमेशा देश के हित में काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर सभी ने देश के हित में काम किया।
10. एयरपोर्ट से लेकर पोर्ट, हर चीज उनके कंट्रोल में है
हमारे प्रधानमंत्री भी यहीं घूम रहे हैं। मेरा पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। वो हनुमानगढ़ में आएंगे। हम जहां जाते हैं वहां उड़ने के लिए भी परमिशन नहीं मिलती है। यानी हर चीज उनके कंट्रोल में है। हवा कंट्रोल में है। जमीन कंट्रोल में है। पोर्ट कंट्रोल में है। एयरपोर्ट कंट्रोल में है। यहां तक की जनता को भी गुलाम बनाने का काम उन्होंने शुरू किया है। लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे और गरीबों की जो समस्याएं है, जो काम है वो करके दिखाएंगे। वो कितना भी डराने की कोशिश करे।
खड़गे की सभा से जुड़ी तस्वीरें…


