[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

11 हजार केवी की लाइन में उलझा ट्रक:खंभा उखड़कर रोड की दूसरी तरफ गिरा, बड़ा हादसा टला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

11 हजार केवी की लाइन में उलझा ट्रक:खंभा उखड़कर रोड की दूसरी तरफ गिरा, बड़ा हादसा टला

11 हजार केवी की लाइन में उलझा ट्रक:खंभा उखड़कर रोड की दूसरी तरफ गिरा, बड़ा हादसा टला

सूरजगढ़  :  झुंझुनूं के सूरजगढ़ के काजड़ा गांव में एक ट्रक 11 हजार केवी की लाइन में उलझ गया। इससे बिजली के दो खंम्भे क्षतिग्रस्त हो गए। एक पूरी तरह उखड़कर जमीर पर गिर गया। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग में फोन कर तुरन्त बिजली की लाइन कटवाई। जिसे बड़ा हादसा होने से बच गया।

हादसे के बाद गांव में कई घंटे बिजली बाधित रही। सूचना के बाद बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक ट्रक सूरजगढ़ की तरफ जा रहा था।

इस दौरान रास्ते में काजड़ा गांव में बालाजी मंदिर के पास ट्रक 11 हजार केवी लाइन में उलझ गया। जिसे बिजली का खम्भा उखड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा। गनीमत ये रही की शॉट सर्किट से आग नहीं लगी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। जईएन नरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। बिजली काट दी गई थी, टीम मौके पर पहुंच गई। लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है।

Related Articles