[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चएसवीपी मुख्यालय सेक्टर 6 पंचकूला का घेराव हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन मंच द्वारा किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

चएसवीपी मुख्यालय सेक्टर 6 पंचकूला का घेराव हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन मंच द्वारा किया गया

पंचकूला : एचएसवीपी मुख्यालय सेक्टर 6 पंचकूला का घेराव हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच द्वारा किया गया। जहां भारी पुलिस बल और कमांडो मौजूद थे। परंतु पुलिस अधिकारियों ने और सीआईडी अधिकारियों ने एचएसवीपी के अधिकारियों से मिलकर हमारी बातें और मांगे मानने तथा पत्र जारी करने का दबाव डाला और कुछ देर बाद, माननीय मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी साहब बाहर से गेट पर आए और उन्होंने गाड़ी से उतरकर यूनियन प्रतिनिधियों को अगली वार्ता के लिए 21 नवंबर 2023 का दोपहर 12:00 बजे का लिखित समय अपने हाथों से सोपा । जिनका फोटो संलग्न है। उपरोक्त जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर. के. नागर ने बताया कि मुख्य प्रशासन महोदय ने अपने कार्यालय में पहुंचकर सैक्ट्री सतीश कुमार सिंगला हुड्डा तथा प्रशासक हेड क्वार्टर ललित शिवच से कुछ बात कही और उसके तुरंत बाद दोनों अधिकारियों ने यूनियन सिस्ट मडल को तुरंत प्रभाव से मिलने के लिए आग्रह किया।

जिस पर आर.के. नागर की अध्यक्षता में 15 सदस्य राज्य स्तरीय सिस्ट मडल मिलने के लिए दोनों अधिकारियों से ललित शिवाच प्रशासक हैडक्वाटर तथा एचएसवीपी के सचिव सतीश कुमार सिंगला से मिला। जिनके फोटो संलग्न है। दोनों अधिकारियों ने हमारी मांगों को ध्यान से सुना और यह गारंटी दी है कि, एक सप्ताह के अंदर पांच मांगे लागू करने के लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

शेष मांगे मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी की अध्यक्षता में पूरी कर दी जाएगी ।आपको भविष्य में धरने परदर्शन और घेराव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अंत में आर के नागर ने बताया कि, मुख्य प्रशासक द्वारा लंबित मांगों पर डिटेल वार्ता के लिए 21 नवम्बर 2023 की डेट देने और सैक्ट्री साहब से प्रशासक हेडक्वार्टर से वार्ता करवाने का धन्यवाद किया। पुलिस प्रशासन पंचकूला और सीआईडी पंचकूला का भी धन्यवाद किया है।

आज के धरने प्रदर्शन और घेराव सहित अधिकारियों से वार्ता मीटिंग में निम्नलिखित ने नेता शामिल रहे जैकब मशीह, हरक सिंह, विजेंद्र कुमार शर्मा, महावीर सिंह नागर, अमरजीत कटारिया, मनोज कुमार, गुरमेल सिंह, सुभाष चंद्र, बाला देवी, ललिता देवी, मनजीत कौर, मोनू, रमन जून, अजीत कुमार, मनमोहन नागर, तरसेम लाल सैनी, किशन लाल, भूपेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, परशुराम, लोकू शादी में भाग लिया।

Related Articles