[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी सब जेल से 46 कैदियों को झुंझुनू किया शिफ्ट:भवन की मरम्मत का होगा कार्य, 60 पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी सब जेल से 46 कैदियों को झुंझुनू किया शिफ्ट:भवन की मरम्मत का होगा कार्य, 60 पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

खेतड़ी सब जेल से 46 कैदियों को झुंझुनू किया शिफ्ट:भवन की मरम्मत का होगा कार्य, 60 पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

खेतड़ी : खेतड़ी जेल की मरम्मत को लेकर मंगलवार को जेल को खाली कर दिया गया। इस दौरान जेल में विचाराधीन 46 कैदियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तीन बसों में झुंझुनू शिफ्ट किया गया है।

सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि जेल का भवन पिछले काफी समय से मरम्मत नहीं होने के कारण जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए सरकार की ओर से बजट जारी कर जेल के भवन की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जेल में बंद 46 विचाराधीन कैदियों को पुलिस सुरक्षा में झुंझुनू शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि विचाराधीन कैदियों को शिफ्ट करने के लिए खेतड़ी, मेंहाडा, बबाई, खेतड़ी नगर, झुंझुनू पुलिस लाइन के अलावा नीम का थाना के विभिन्न थानों से 60 पुलिस के जवान बुलाए गए हैं। जिनकी सुरक्षा में कैदियों को झुंझुनू ले जाया गया।

जेलर मोतीलाल ने बताया कि खेतड़ी सब जेल वर्ष 1982 में बनाई गई थी, जिसकी मरम्मत नहीं होने के कारण दीवार क्षतिग्रस्त होने लगी थी। वर्ष 2011 में भवन के मरम्मत थोड़ी करवाई गई थी, लेकिन वर्तमान में जेल भवन की हालत ज्यादा खराब होने पर सरकार की ओर से भवन की दीवारों, छत, शौचालय के निर्माण के लिए 20 लाख 73 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसे तीन माह में जेल भवन की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जेल भवन की मरम्मत होने के बाद खेतड़ी जेल से शिफ्ट किए गए विचाराधीन कैदियों को दोबारा से यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

कैदियों को शिफ्ट करने को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। प्रत्येक बस में करीब 15 जवान व एएसआई बस के साथ भेजा गया है। इसके अलावा खेतड़ी से झुंझुनू तक विभिन्न थाना क्षेत्र से गुजरने वाले तीनों बसों को संबंधित थानों की ओर से एस्कॉर्ट देकर झुंझुनू शिफ्ट करवाया जाएगा।

जेलर ने बताया कि वर्तमान समय में खेतड़ी सब जेल में कोई हार्ड कोर बदमाश नहीं है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सीआई आसाराम गुर्जर, जेलर मोतीलाल, एएसआई राजकुमार, एएसआई कैलाश कुमार, एचसी राजेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश मोडसरा, मयंक सांगवान, मनीष जांगिड़ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles