सरदारशहर में निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल:नए नियमों के विरोध में प्रदर्शन, आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी
सरदारशहर में निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल:नए नियमों के विरोध में प्रदर्शन, आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी
सरदारशहर : राज्य सरकार द्वारा निजी बसों पर लगाए गए नए नियमों के विरोध में शनिवार, 24 जनवरी को सरदारशहर में निजी बसों के पहिए थम गए। राजस्थान बस ऑपरेटर एसोसिएशन के आह्वान पर सरदारशहर सहित जिले भर में एक दिवसीय चक्का जाम हड़ताल की गई।
इस हड़ताल को बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन सरदारशहर ने पूर्ण समर्थन दिया, जिसके चलते सरदारशहर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी निजी बसें पूरे दिन बंद रहीं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने निजी बसों में लगेज कैरियर हटाने और बॉडी कोड को लेकर नए कानून लागू किए हैं। इन नियमों से बस संचालकों को भारी परेशानी हो रही है।
राठौड़ ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने दैनिक उपयोग के सामान के परिवहन में गंभीर असुविधा हो रही है। एसोसिएशन के सदस्य जाबिर खान ने भी बताया- यह निर्णय राजस्थान स्तर पर लिया गया है और प्रदेश की सभी रूटों पर चलने वाली निजी बसों के चक्के पूरी तरह बंद रहे।
बस ऑपरेटरों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन फैसलों को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। एसोसिएशन ने मांग की है कि निजी बस संचालकों, वाहन चालकों व स्टाफ के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक और जनहितकारी नियम बनाए जाएं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009861


