झुंझुनूं : चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी शिकायतों के तुरंत निपटारे की मंशा से सी-विजिल एप तैयार किया। 100 मिनट में शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि आचार संहिता की पालन कराने एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया। इसका आशय नागरिक सतर्कता से है। सी-विजिल एप पर शिकायत मात्र 100 मिनट में निस्तारित होगी। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर सकता है।
यह एप एंड्रायड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रायड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टाल करने पर कैमरा, लोकेशन, ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता को नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आप आयोग को गड़बड़ी की जानकारी पहुंचा सकते हैं।
नाम गोपनीय रखा जाएगा
इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं। अगर किसी को भी कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखता है तो आमजन इस ऐप के माध्यम से उसकी शिकायत कर सकेंगे। उपयोगकर्ता को फोटो खींचने या वीडियो बनाने के बाद किसी घटना की रिपोर्ट करने के लिए पांच मिनट मिलेंगे। एप पहले से रिकॉर्ड इमेज, वीडियो अपलोड की अनुमति नहीं देगा, न उपयोगकर्ता को सीधे फोन गैलरी में एप से खींची फोटो, वीडियो सुरक्षित रखने की अनुमति देगा। सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्रत्याशी की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
इनकी शिकायत होगी : मतदाता को डराना व धमकाना, शराब और पैसे बांटना, सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा पार्टी का प्रचार, सरकारी संपत्ति का विरुपण, आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आने वाले कार्य