[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शादी कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला जेवरात व कैश लेकर भागी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रहे धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शादी कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला जेवरात व कैश लेकर भागी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रहे धमकी

शादी कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला जेवरात व कैश लेकर भागी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की दे रहे धमकी

सीकर : शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया l रिलेशनशिप में रह रही महिला लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश लेकर घर भाग गई l मामला सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र का है l

पुलिस को दी रिपोर्ट में सुखा सिंह (50) निवासी दादिया रामपुरा, सीकर ने बताया कि वह अनमैरिड है l एक दिन सुखा के छोटे भाई हरफुल के पास चार-पांच लोग रीतू देवी महिला निवासी सोनभद्र, उत्तरप्रदेश के साथ आए. आरोपी हरफुल से कहने लगे कि वह सुखा की शादी रीतू से करवा देंगे जिसके लिए उन्हें 2 लाख रुपए नगद देने होंगे l तब हरफुल व सुखा ने शादी के लिए मना कर दिया l

आरोपियों ने कुछ दिन बीत जाने के बाद सुखा व हरफुल से फिर से संपर्क किया l तब आरोपियों ने कहा कि रीतू देवी कई दिनों तक सुखा के साथ रिलेशनशिप में रहेगी बाद में इनकी शादी करवा दी जाएगी l इस बात पर सुखा व हरफुल ने शादी करने के लिए हामी भर दी और एफिडेविट पर लिखावट करने के बाद आरोपियों को 2 लाख कैश दे दिया l जिसके बाद रीतू देवी सुखा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गई l

लिव इन रिलेशनशिप में रहने के कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी सुबह 3 बजे प्लानिंग के अनुसार गाड़ी लेकर रीतू के पास आ गए l तब रीतू आरोपियों के साथ घर से अलमारी में रखा हुआ 2 लाख का कैश व 3 लाख के सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गई l सुबह सुखा को जब जाग आई तो देखा कि रीतू घर पर नहीं थी. जिसके बाद सुखा ने रीतू की काफी जगह तलाश की लेकिन रीतू का कहीं कुछ पता नहीं चला l

जिसके बाद रीतू व बाकी आरोपियों का सुखा के पास फोन आया और कहने लगे कि वह उन्हें ढूंढना छोड़ दे अन्यथा वे सुखा को झूठे मुकदमें में फंसा देंगे l इससे पहले वे काफी लोगों से ठगी कर चुके हैं l जिसके बाद सुखा ने एसीजेएम कोर्ट रींगस में आरोपियों के खिलाफ परिवाद देकर मामला दर्ज कराया l कोर्ट के आदेश पर रींगस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है l मामले की जांच एएसआई केदारमल कर रहे हैं

Related Articles