[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोनू मानेसर से मिली बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो-राइफल:पटौदी फायरिंग केस में रिमांड के दौरान बरामदगी; जिंदा कारतूस भी मिले, राजस्थान से लाई थी पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

मोनू मानेसर से मिली बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो-राइफल:पटौदी फायरिंग केस में रिमांड के दौरान बरामदगी; जिंदा कारतूस भी मिले, राजस्थान से लाई थी पुलिस

मोनू मानेसर से मिली बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो-राइफल:पटौदी फायरिंग केस में रिमांड के दौरान बरामदगी; जिंदा कारतूस भी मिले, राजस्थान से लाई थी पुलिस

गुरुग्राम : मोनू मानेसर को पटौदी कोर्ट द्वारा मिला चार दिन का रिमांड मंगलवार को पूरा हो गया। गुरुग्राम पुलिस की फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने आज मोनू मानेसर की रिमांड पूरी होने के बाद पटौदी कोर्ट में पेश किया। जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामद हुए तमाम तथ्य कोर्ट के सामने रखे। दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।

पटौदी में 2 समुदायों के बीच झगड़े के दौरान मोनू मानेसर पर फायरिंग का आरोप है। जिसमें मोइन नाम का युवक जख्मी हुआ था। - Dainik Bhaskar
पटौदी में 2 समुदायों के बीच झगड़े के दौरान मोनू मानेसर पर फायरिंग का आरोप है। जिसमें मोइन नाम का युवक जख्मी हुआ था।

वहीं, कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि अगली पेशी आगामी 25 अक्टूबर को होगी, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत मोनू मानेसर को पेश किया जाएगा। बता दें कि राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्या मामले में अजमेर जेल में बंद मोनू मानेसर को पटौदी में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस 7 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जहां मोनू को कोर्ट में पेश किया गया।

मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जिसके बाद गुरुग्राम की पटौदी कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया था।
मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। जिसके बाद गुरुग्राम की पटौदी कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया था।

मोनू को जांच के लिए कानपुर भी लेकर गई पुलिस
कोर्ट ने पुलिस को मोनू से पूछताछ के लिए चार दिन का रिमांड दिया था। इस दौरान पुलिस ने मोनू मानेसर की निशानदेही पर एक राइफल, 4 जिंदा कारतूस, 2 खाली खोल और 1 बुलेट प्रूफ गाड़ी (स्कॉर्पियो) बरामद की है। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या की कोशिश की वारदात के 20 दिन बाद उसने यह राइफल गन हाउस में जमा करवा दी थी। हालांकि पुलिस जांच के लिए मोनू को उत्तर प्रदेश में कानपुर भी लेकर गई थी।

मोनू मानेसर को इसी फायरिंग केस में पकड़ा गया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गोली चला रहा व्यक्ति मोनू मानेसर है।
मोनू मानेसर को इसी फायरिंग केस में पकड़ा गया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गोली चला रहा व्यक्ति मोनू मानेसर है।

क्या है पटौदी का मामला
मोनू मानेसर पर पटौदी में 307 का मामला दर्ज है। बीती 6/7 फरवरी की रात पटौदी का बाबर शाह मोहल्ला गोलियों की गूंज से दहल उठा था। यहां 2 समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी। इस दौरान हुए झगड़े में कई राउंड फायरिंग भी हुई। झगड़े के दौरान मोइन नाम के युवक को गोली लगी थी। जिसके बाद पटौदी पुलिस ने इस पूरे मामले में कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें मोनू मानेसर भी शामिल था। इसी केस में पटौदी कोर्ट ने मोनू मानेसर को 4 दिन का रिमांड दिया था और आज उसकी पेशी है।

मोनू मानेसर को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के नासिर-जुनैद मर्डर केस में राजस्थान पुलिस ले गई थी। नासिर-जुनैद भिवानी के लोहारू में बुलेरो गाड़ी में जिंदा जले हुए मिले थे।
मोनू मानेसर को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के नासिर-जुनैद मर्डर केस में राजस्थान पुलिस ले गई थी। नासिर-जुनैद भिवानी के लोहारू में बुलेरो गाड़ी में जिंदा जले हुए मिले थे।

11 सितंबर को हुई थी मोनू की गिरफ्तारी
गुरुग्राम पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के मामले में 11 सितंबर को मोनू मानेसर को पकड़ा था। जिसके तुरंत बाद उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां राजस्थान पुलिस पहुंच गई और उसे नासिर-जुनैद की हत्या के मामले में उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई थी। मोनू मानेसर के एडवोकेट एलएन पाराशर ने नूंह हिंसा मामले में मोनू की जमानत की अर्जी लगाई है, जिसकी सुनवाई की 16 अक्टूबर को होगी।

Related Articles