फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी पहनकर ऐंठता था पैसे:प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई, विवाद निपटाने के नाम पर करता था वसूली
फर्जी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, वर्दी पहनकर ऐंठता था पैसे:प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई, विवाद निपटाने के नाम पर करता था वसूली

उदयपुर : उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। फर्जी पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों के बीच रोब जमाता था और उन पर दबाव बनाकर धोखाधड़ी से पैसे ऐंठता था। थाने के नाम पर लोगों के आपसी विवाद और झगड़े निपटाने का दावा करके उनसे वसूली करता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र सांखला पुत्र प्रेमसिंह सांखला कानोड़ का रहने वाला है। वर्तमान में गोवर्धन विलास सेक्टर-14 स्थित बसंतीलाल शर्मा के मकान में किराए से रहता है। आरोपी फोर व्हीलर गाडी के आगे पुलिस का लोगों लगाकर घूमता था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पुलिस अधिकारी देबारी हाइवे पर लोगों को डरा—धमकाकर पैसे ऐंठ रहा है। ऐसे में डिप्टी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी हिंमाशुसिंह राजावत की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस देबारी से ढीकली जाने वाली रोड पर एक कार में सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने मिला। पुलिस जब उसके सामने पहुंची तो फर्जी इंस्पेक्टर पुलिस को देख हैरान रह गया। इसके बाद प्रतापनगर थाना पुलिस फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने लेकर आई। साथ ही उसकी गाडी को जब्त किया।
फिलहाल फर्जी इंस्पेक्टर से पुलिस यह पूछताछ करने में जुटी है कि उसने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर कितने और क्या-क्या अपराध किए हैं। साथ ही इस अपराध में उसके साथ और कौन लोग शामिल है।