कलेक्टर व एसपी ने किया अति- संवेदनशील व संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
निर्देशों की पालना के लिए अधिकारियो को किया पाबंद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक अमला चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को क्षेत्र में नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज व एसपी अनिल बेनीवाल ने शिमला, ठाठबाड़ी, दुधवा, गोरिर, मेहाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर बीएलओ से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। बीएलओ तथा विद्यालय प्राचार्य आदि को आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने व किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बॉर्डर इलाके का भी दौरा किया। तथा बाहर से आने वाली गाड़ियों पर कडी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जयसिंह, तहसीलदार, थानाधिकारी किरण यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी साथ रहे।