राजस्थान में पुजारी सेवक महासंघ पुजारियों की समस्याओं का सार्थक मंच साबित हो रहा है – महेश बसावतिया
राजस्थान में पुजारी सेवक महासंघ पुजारियों की समस्याओं का सार्थक मंच साबित हो रहा है – महेश बसावतिया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान में मंदिर पुजारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने के लिए पुजारी सेवक महासंघ लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शेखावाटी संभाग झुंझुनूं के संयोजक महेश बसावतिया ने इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से भाजपा कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और पुजारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
बसावतिया ने प्रदेश अध्यक्ष से मांग की कि माफी की भूमि को दबंगों से मुक्त कराया जाए और पुजारियों को मालिकाना हक दिया जाए। साथ ही पुजारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें प्रतिमाह मानदेय प्रदान करने तथा सुरक्षा को लेकर “पुजारी प्रोटेक्शन बिल” लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन में हो रही देरी पर समाज में व्याप्त आक्रोश की जानकारी भी प्रदेश अध्यक्ष को दी और बोर्ड की बागडोर ऐसे व्यक्ति को सौंपने की मांग की जो विप्र समाज के हितों को सर्वोपरि रखे। इस दौरान महेश बसावतिया ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पुजारी सेवक महासंघ का दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. हरिराम शास्त्री, धर्म रक्षा के राष्ट्रीय सदस्य रामाकांत और राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहे।