पिलानी में चेतन गिरी महाराज बंगाली बाबा की जीवित समाधि का लोकार्पण सम्पन्न
पिलानी में चेतन गिरी महाराज बंगाली बाबा की जीवित समाधि का लोकार्पण सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : स्थानीय मुक्ति धाम में शनिवार को ऐतिहासिक अवसर पर चेतन गिरी महाराज (बंगाली बाबा) की जीवित समाधि का लोकार्पण विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न हुआ। विदित रहे कि सन 1948 में श्रावण मास की अमावस्या तिथि के दिन बाबा चेतन गिरी महाराज ने स्वयं जीवित समाधि ली थी। हाल ही में इस समाधि का जीर्णोद्धार कराया गया और इस वर्ष पिलानी के प्रबुद्ध नागरिकों की पहल तथा लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, पिलानी के संयोजन में लोकार्पण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग भूतनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील मित्तल का रहा, जिन्होंने समाधि प्रांगण की सफाई से लेकर यज्ञ समापन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लोकार्पण समारोह हिन्दू क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास डूमोली के विशेष आग्रह पर सम्पन्न हुआ। उनके धर्मगुरु महंत योगी दशेरा नाथजी महाराज एवं बाबा हरि नाथ आश्रम, झेरली के महंत के करकमलों से पूजा-अर्चना एवं विधिविधान सम्पन्न कर समाधि को आम जनमानस के लिए नियमित पूजा-पाठ हेतु समर्पित किया गया।
इस शुभ अवसर पर समाधि प्रांगण में हनुमान जी महाराज की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा भी की गई, जिसे महेंद्र सैनी ‘सब्जी वाले’, किशनजी भोमिया एवं उनके सहयोगियों ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, पिलानी के अध्यक्ष संत कुमार निर्मल, तहसील प्रभारी गिरधारी लाल पांडे, मीडिया प्रभारी डॉ. आर.के. गौड़, योग प्रशिक्षक बाबूलाल नायक, सहायक राजस्व अधिकारी जयसिंह नायक पिलानी, एडवोकेट उत्पल शर्मा, ललित कुमार शर्मा, मुक्ति धाम के केयरटेकर बसंत कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं की उपस्थिति में हुआ।
संस्कृत महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य सुरेश शर्मा का भी कार्यक्रम की पूजा-अर्चना में विशेष योगदान रहा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर मेला आयोजित किया जाएगा। इस समाधि के प्रत्यक्षदर्शी पंडित गिरधारी लाल पांडे आज भी जीवित हैं और उन्होंने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए स्मृतियां साझा कीं। सायंकाल में पंडित सज्जन कुमार पुजारी के सानिध्य में हवन का आयोजन हुआ और पूर्णाहुति के साथ यह आध्यात्मिक आयोजन संपन्न हुआ।