[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो बस, एक पिकअप को पकड़ा:10 लाख की कर चोरी की आशंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दो बस, एक पिकअप को पकड़ा:10 लाख की कर चोरी की आशंका

दो बस, एक पिकअप को पकड़ा:10 लाख की कर चोरी की आशंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में स्टेट जीएसटी की टीम ने GST चोरी की आशंका में दो बस व एक पिकअप को पकड़ा है। टीम ने तीनों वाहनों को जिले के अलग अलग इलाकों से पकड़ा है। इनमें जीएसटी चोरी की बात सामने आई है। टीम ने 10 लाख की कर चोरी की आशंका जताई गई है। माल की जांच के लिए दोनों बस व पिकअप को झुंझुनूं के कर भवन में खड़ा किया गया है। वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कर चोरी में लिप्त वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहनों की जांच की गई।

इस दौरान झुंझुनूं टीम ने एक वाहन झुंझुनूं से नीमकाथाना, दूसरा अहमदाबाद से पिलानी तथा तीसरा मुकुन्दगढ से पिलानी जा वाहन की जांच की। जांच में कर चोरी की आशंका मिली। तीनों गाड़ियों में अलग अलग माल ले जाया जा रहा था। नीमकाथाना जा रहे वाहन में परचुन, अहमदाबाद से पिलानी में समर्सिबल पंप तथा मुकुन्दगढ से पिलानी जा रहे वाहन में पाईप ले जाया जा रहा था।

माल की जांच की जा रही है। राज्य कर झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि क्षेत्र में कर चोरी कर माल ले जा रहे वाहनों के खिलाफ आने वाले दिनों में और अधिक सघन अभियान चलाने जाने के लिए टीम को निर्देश दिए गए है। इस दौरान कार्रवाई में झुंझुनूं जिला नोडल ऑफिसर डॉ. परवीन, राज्य कर अधिकरी अरूण गाविड़या शामिल रहे।

Related Articles