हरियाणा में टीचर मनीषा की हत्या का खेतड़ी में विरोध:गूंति गांव में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
हरियाणा में टीचर मनीषा की हत्या का खेतड़ी में विरोध:गूंति गांव में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

खेतड़ी : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सिंघानी में हुई शिक्षिका मनीषा की हत्या के विरोध में पचेरीकलां थाना क्षेत्र के गूंति गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। गूंति गांव के युवकों ने एकजुट होकर दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। बलजीत गूंति ने बताया कि कैंडल मार्च का उद्देश्य मनीषा के लिए न्याय की मांग करना था। साथ ही इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोरतम दंड दिलवाना था। सिंघानी स्थित लक्ष्मणपुरा की ढाणी की महिला शिक्षक मनीषा की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है।
इस घटना से उपजा आक्रोश अब गांवों और शहरों में फैल रहा है। विभिन्न संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। वे मनीषा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अपराधियों को कड़ी सजा देने की अपील की हैं। बलजीत ने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन मनीषा को श्रद्धांजलि देने के साथ एक संदेश भी है। समाज अब ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैंडल मार्च में सोनू बालाजी, अमरजीत, मनीष, मुन्ना, प्रदीप पुजारी, बिजेंद्र, उज्जवल, मोनू घासी, आनंद, उदयभान पंच, धनराज, कुशाल, वंश कर्मबीर, पवन ठाकर, अनूप सैनी, राजेश तोंदवाल, नवीन, रजत जांगिड़, धर्मवीर, जितेन्द्र समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।