Hamas History: क्या है हमास? जिसके हमलों ने इस्राइल को कर दिया आग-बबूला और हो गया युद्ध का एलान
Hamas History: हमास इस्राइल राज्य को मान्यता देने से इनकार करता है। उसने 1990 के दशक के मध्य में इजरायल और पीएलओ के बीच बातचीत के बाद हुए ओस्लो शांति समझौतों का भी हिंसक विरोध किया है। हमास की एक सशस्त्र शाखा है जिसे इज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड कहा जाता है।

Hamas History : फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने गाजा से अचानक इस्राइल पर हमला शुरू दिया। इस हमले को इस्राइल-फिलिस्तीन संघर्ष का सबसे गंभीर अध्याय माना जा रहा है। आखिर यह हमास है क्या, जिसके हमले के बाद इस्राइल गुस्से से आग-बबूला हो गया है और उसने युद्ध की घोषणा करते हुए दुश्मनों को सबक सिखाने की बात कह दी है।
hamas – फोटो : hamas